हमे देख कर खुद ना छुप सके तो आँखे बन्द कर ली ये तो
इनायत है
आज एक चाँद बैठा है दूसरे चाँद के इंतजार में ये तो
क़यामत है
-
खराब तबीयत का राज यह है कि,
यह शख्स तुम्हारे साथ दो पल गुजारना चाहता है।-
शायद ये भी हो दीया थक गया हो किसी के इंतजार में,
पर हर बार हवा को यूँ करना बदनाम तो गलत है।।-
खुद की मुस्कान को मेरे आँसू के बदले जो तोल दे,
मेरी कहानी में उसका वजूद रहे गुमनाम तो गलत है।।-
गली के मोड़ पर उसे देखते ही नजरें दिल को दिल हमें रोकता रहा,
फिर हुआ कुछ यूं कि मैं उसे वो मुझे और जमाना हमें देखता रहा।।-
खुदा एक वक्त की ही रोटी सही पर तू देने आया कर,
तू जिन्हें भेजता है वो देने से पहले ज़लील बहुत करते है।।-
अब मेरे दिल की तमन्ना है कि इस होली में तुम
अपने होठों का गुलाबी रंग मेरे होठों पर सौंप दो।
-
इन फेरों का हिसाब भी बहुत बुरा है जनाब,,,,,
सात फेरों के लिए,हजारों फेरे उनकी गली के लगाने पड़ते है।।-
मेरी हर रात ज़ाया होती है तुम्हारा कर्ज़ चुकाने में,
तुम एक दिन बैठकर अपना हिसाब क्यों नहीं कर लेते।।-