RAVI GUPTA   (ravi_the_kavi)
53 Followers · 36 Following

New open mic video
Joined 7 December 2017


New open mic video
Joined 7 December 2017
21 JUL 2019 AT 16:47

Behind these Whatsapp emojis,

Sometimes we hide our Actual Coolness

-


21 JUL 2019 AT 16:44

Behind these whatsapp emojis,

Sometimes we hide our Actual Coolness.

-


22 APR 2021 AT 14:35

इन बादलों की तरह तू भी उड़ा कर......

अनजान है तू अगर, मंजिल का पता नही
हवा पर रख भरोसा, मोडे जहां, वहां पर मुड़ा कर..!!
इन बादलों की तरह तू भी उड़ा कर......

साथ छूट जाए अगर, तेरे मिलने वालों का
कुछ नयों से भी तो, जाकर तू जुड़ा कर...
इन बादलों की तरह तू भी उड़ा कर......

कीमत तेरी बहुत है, मगर अंदाजा तुझे है नहीं
कुछ दिनों के लिए, ज़रा खुद को गुमशुदा कर..
इन बादलों की तरह तू भी उड़ा कर......

गर्जना इतनी मत करना, प्यासा यूं ही मत मचलना..
तुझमें ही समाया नीर है, देख तो ज़रा खुद को तुड़ा कर..
इन बादलों की तरह तू भी उड़ा कर....

-


22 APR 2021 AT 12:55

इन बादलों की तरह तू भी उड़ा कर......

अनजान है तू अगर,
मंजिल का पता नही
हवा पर रख भरोसा,
मोडे जहां, वहां पर मुड़ा कर..!!
इन बादलों की तरह तू भी उड़ा कर......

साथ छूट जाए अगर,
तेरे मिलने वालों का
कुछ नयों से भी तो,
क्यूं ना जाकर तू जुड़ा कर...
इन बादलों की तरह तू भी उड़ा कर......

कीमत तेरी बहुत है,
मगर अंदाजा तुझे है नहीं
कुछ दिनों के लिए,
क्यूं न ज़रा खुद को गुमशुदा कर..
इन बादलों की तरह तू भी उड़ा कर......

गर्जना इतनी मत करना..
प्यासा यूं ही मत मचलना..
नीर तेरे अंदर ही समाया,
देख तो सही तू खुद को तुड़ा कर..
इन बादलों की तरह तू भी उड़ा कर....

-


20 APR 2021 AT 16:51

ये पैसा, हाथ का मैल कहा जाता है तो जरूर,
बिना मेहनत किए जमे भी तो कैसे.. ये हुजूर...!!!

-


5 MAR 2021 AT 12:19

I recently created a Machine learning algorithm which can detect whether you are
Tense or fl low...!!!

-


22 MAY 2020 AT 9:41

बारिश की फितरत बरसना होती है
बादलों की तो हुआ करती है बदलना....!!!

-


22 DEC 2019 AT 11:35

बस काफी देर तक सुनता तो रहा,
जो भी तुम कहती रही..

मगर कानों में कुछ नहीं जा रहा था,
आँखें तसवीर बनाने में जो व्यस्त थी..

-


22 DEC 2019 AT 11:29

मुझे तडपाने के नुस्खे तो तुम अच्छे से जानती हो

मगर ये दिल जिससे संभलता है, उस शख्स को पहचानती हो?

-


22 DEC 2019 AT 10:44

तुम्हारी इन अदाओं को बिना देखे, मैं बस रह नहीं पाता
इस दर्द को भी तो काफी देर तक, मैं बस सह नहीं पाता
तुम ही तो समझ सकती हो कि इस दिल पर क्या गुजरती है
ये धडकनें तो बढा देता है, मगर तुमसे कुछ कह नहीं पाता

-


Fetching RAVI GUPTA Quotes