बदल जाओ वक्त के साथ या
फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो.-
यहाँ शिकायतो से घर नहीं चलते है
साहेब
उम्र चाये जो भी हो
कमाना पढ़ता है
🖤-
संबंध बनाना लोन लेने जितना आसान हैं,
और
उसे निभाना क़िस्त भरना जैसा कठिन है
Kalakar-
भटके हुए मुसाफिर का बसेरा बन गया ,
मेरी अंधेरी रातों का तू सवेरा बन गया ,
मेरी जिंदगी में आया है कुछ इस तरह तू,
जैसे कब्र में पड़ी लाश को सांसों का सहारा मिल गया.-
दिल को सभी के लिए पत्थर बना कर रखा है,
मेरी याद को जेवर बना के रखा है,
जिसको तुम लड़की समझते हो जादूगरनि है,
जाने कितनों को कबूतर बना के रखा है.🤣-
🥰हमेशा याद रखना,😏
बेहतर दिनों के लिए 😈
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता हैं 💫-
😘Dos 😘aankhon ka tha❣️
nadani Dil se Kar baithe❤️ aur ho sake to 💖hamen maaf kar ✨💫dena ab 🌹Ham bhi aapse pyar 🤩Kar baithe👩❤️💋👨☺️🙃🙂😉-
आज कल लोग Good Night
इसलिए नही बोलते के
आपकी रात अच्छी गुजरे
बल्कि इसलिए बोलते है
आपसे पीछा छूट जाए...
-