एक ही चेहरे की एहमियत
हर एक नज़र में अलग सी क्यू हैं
उसी चेहरे पर कोई खफा तो
कोई फिदा सा क्यू हैं...!!!💯-
बात किसी से कहने से डर है।
कहीं तामाशा न बन जाऊ।
इसलिए कागज़ पे कलम
... read more
तुझे कब "अक्ल" आयेगी कहते थे,घर वाले जिसे,
"जिम्मेंदारियों" के बोझ तले आके सुधर गया वो लड़का...!!💯-
*तारिफ अपने आप की करना फ़िज़ूल हैं*
*खुशबु तो खुद ही बता देती हैं, कौन सा फूल हैं*-
*_ज़रा अदब से उठाना इन बुझे हुये दियों को....._*
*_इन्होंने कल रात हम सबको रोशनी दी थी....._*
*किसी को जला कर खुश होना अलग बात है.....*
*इन्होंने खुद को जला कर हमको रोशनी दी थी.....*
*~~~~~~~~~~~~~~~~~~~*
*आपको एवं सभी परिवारजन को गौर्वधन पूजा की अनंत-अनंत मंगल शुभकामनायें और बधाई !*-
🪔 शुभ दीपावली 🪔
झिलमिल दीपो का यह पावन प्रकाश पर्व दीपोत्सव आपके पारिवारिक, व्यावसायिक एवं सामाजिक जीवन को आलोकित रखे, प्रगति प्रदान करे ।
यह पावन पर्व दीपोत्सव आपके और आपके परिवार के लिए सुख, शांति, समृद्धि के साथ अच्छा स्वास्थ्य व खुशियों का खजाना ले कर आए । दीपों की रोशनी आपके घर आंगन में उजाले के साथ आपके मन/हृदय को भी आलोकित करे, यही कामना है ।
दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ।🙏🙏 :- 🤗-
ख्वाहिशें कहा कभी किसी कि पूरी होतीं है,
चांद ने भी कभी ख्वाहिश की होगी
ज़मी चूमने की..!!-
Ab toh gairon se mera haal puchha jaata hai
Yahi dard-e-dil mere dil ko rulata hai
-
गालिब ने ये कह कर "तोड़" दी तस्बीह (माला)....
गिनकर "क्यों" नाम लूं उसका जो बेहिसाब देता है।-