Ravi Chiku  
112 Followers · 5 Following

तुम किस गुमान मे हो मेरी जान,
हमने तुमसे भी हसीन चेहरों को ठुकराया है...
B+
Be a Donar 🩸
Joined 29 December 2017


तुम किस गुमान मे हो मेरी जान,
हमने तुमसे भी हसीन चेहरों को ठुकराया है...
B+
Be a Donar 🩸
Joined 29 December 2017
19 JUL 2023 AT 15:36

ना ज़हन से जाता है, ना दिमाग में आता है,
इतना परेशान हूँ मैं तेरी यादों में कि तू मिलने तक नहीं आता है,
कभी मिलोगे तो फुर्सत मे बताएंगे तुम्हें,
तेरा छोड़ के यू जाना भला किसको भाता है,
तेरे ग़म मे गालों पर काॅसे कज़ा बन गई,
एक बार आकर तो देख ये बन्दा तुझे कितना चाहता है....

-


25 OCT 2022 AT 8:57

उसकी नजर का आलम कुछ यूं हुआ,
हम तो बर्बाद हुए ही, हम अपने साथ वालों को भी ले डूबे......

-


12 OCT 2022 AT 19:36

इस दिल को ज़ख्म दिया तो महरम भी दे,
मोहब्बत के बदले शिफा तो भी दे,
याद रहेगा यादों के सफर का कारवाँ,
एक बार मुलाकात करके भी तो देख......

-


12 OCT 2022 AT 8:18

उन्हें आज हम यूही खूबसूरत लगने लगे,
लगता है दिल में कोई दस्तक होने लगी है!

-


11 OCT 2022 AT 13:44

तुम रखना मुझे अपने दिल में सदा!

-


11 OCT 2022 AT 11:30

वो इतने मशगूल हो गए गुफ़्तगू मे,
एक पल भी उन्हें हमारा ख्याल ना आया,
इतने बेबस तो हमे ज़माने ने नहीं किया, जितना उनकी मुहब्बत ने हमे कर डाला.....

-


10 OCT 2022 AT 20:07

काफी रहेगा उम्र भर के लिए......

-


28 JUL 2020 AT 7:43

राख हो गया है वो शख्स बातों मे ही,
अब जलील करे भी तो क्यु करे!

-


16 JUL 2020 AT 7:38

क्यु खुद को इतने मसरूफ रखते हों,
क्यु ये दिल सबके करीब रखते हों,
अंदाज ए ब्यान बता देता है उनका नजराना,
फिर क्यु किसी के लिए दिल खोल कर रखते हों....

-


8 JUL 2020 AT 20:37

ये उस रात की कहानी है जब वो हमारी बाहों में हुआ करती थीं,
आज वही कहानी किसी ओर की बाहों में सर रखे बैठी है....

-


Fetching Ravi Chiku Quotes