Ravi Chaudhary   (Ravi)
24 Followers · 65 Following

Joined 3 May 2021


Joined 3 May 2021
21 JAN 2023 AT 23:07

जाते जाते जरा सा तो आँसू गिरा देते।
ना सुनाते दिल के दस्तूर जरा सा बोल देते।।

-


17 SEP 2021 AT 23:57

चाय भी पीनी छोड़ी थी हमने कभी किसी के लिए,
जो आज हमें छोड़ कर जा चुका है

-


17 SEP 2021 AT 7:44

कोई बंदिशें नही है अब पीने में,
क्योंकि अब कोई नहीं है सीने में।।
~रवि

-


19 JUL 2021 AT 19:29

जरूरत नहीं
फ़िक्र हो तुम...
कर न पाऊं कहीं भी
वो जिक्र हो तुम.... ❤️

-


17 JUL 2021 AT 0:00

बड़े गुमसुम से लग रहे हो,
अपनी दस्ता सुनाऊँ क्या।
और आज ये चाँद कुछ ज्यादा ही चमक रहा,
अपने मेहबूब को छत पे बुलाऊँ क्या।।

-


5 JUL 2021 AT 7:01

मोहब्बत हो मेरी कोई तमाशा नहीं,
कि हर कोई तुझे देखे और मुझे अच्छा भी लगे।😡
~रवि

-


16 JUN 2021 AT 22:55

हुए बदनाम फिर भी सुधर न पाए हम,
फिर वही इश्क़
फिर वही शराब ,
फिर वही तुम,
ऐसे कब तक जिएंगे हम।।
~रवि

-


16 JUN 2021 AT 22:42

रोया करती रहती थी जो मेरे बाहों में कभी
आज गैरो के साथ उसे मुस्कुराते देखा है ।।

-


15 JUN 2021 AT 22:33

तुम वो चाँद जिसे में पा नही सकता
पर तुझे देखे बिना रह नही सकता।
तुझे दूर से चाहना मंजूर है मुझे,
मेरे इस इबादत पर गुरुर है मुझे।
तुझे अपने लब्जों में छुपा के रखूंगा,
तुझे अपने शायरी में बसा के रखूंगा।

-


12 JUN 2021 AT 20:11

तुम्हारे हर सवाल का जवाब मेरी ख़ामोशी है,
और तुम मेरे बोलने के इन्तेज़ार में हो।।

-


Fetching Ravi Chaudhary Quotes