नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाईयां !!
मैं कामना करना हूँ कि
नया साल
आपके जीवन में सुख ,समृद्धि, प्रगति
और खुशहाली की नई सौग़ात लेकर आये ।
आपके मान, पद, प्रतिष्ठा,
आरोग्य और यश में वृद्धि हो ।
आप सभी के घर परिवार,
देश और दुनिया में शान्ति और प्रगति की
मंगल कामना के साथ
अपेक्षा करता हूं आपका स्नेह,सहयोग,सानिध्य
सदैव मिलता रहेगा....!!!
HNY...2022
-
बिना प्रयास किए
और कठोर परिश्रम के
आप सिर्फ नीचे गिर सकते है,
ऊपर नहीं उठ सकते।
यह गुरुत्वाकर्षण का नियम भी है
और जीवन का भी....!!-
!! The best one !!
The art of knowing is
knowing what to ignore...!!
-
ॐ नमो भगवते महासुदर्शनाय वासुदेवाय धन्वंतरयेअमृतकलशहस्ताय सर्वभयविनाशाय सर्वरोगनिवारणायत्रिलोकपथाय त्रिलोकनाथाय
श्री महाविष्णुस्वरूपायश्रीधन्वंतरीस्वरूपाय
श्रीश्रीश्री औषधचक्राय नारायणाय नम: !!
ॐ नमो भगवते धन्वन्तरये अमृतकलशहस्ताय सर्व आमयविनाशनाय त्रिलोकनाथाय श्रीमहाविष्णुवे नम: !!
आयुर्वेद दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
🥳🥳-
Try something new
-------------------------------------------------
New creation
There will be some times,
when I will not agree with You,
Those will be the time ,
When I will create something New ...!!-
अंधकार चाहे भारी हो और समंदर पार हो..!!
सदा उजाला विजित हुआ है, अगर सत्य आधार हो...!!
#विजयादशमी महापर्व की ढेरों शुभकामनाएं-
ये ना सोचें कि
हमारे बिना कोई काम रुक जाएगा,
यह संसार है,
यहां ताश का पत्ता गुम होने पर,
लोग जोकर को बादशाह बना लेते है...!!!-
कैसे हो??
जितनी बड़ी फॉर्मेलिटी है...
अच्छा हूँ उतना ही बड़ा झूठ..!!!
-
ANATOMY se
FACE padhane mein
maximum 2 din lgte h,
Waise poori UMAR beet jaati hai...!!
-