हर रात एक सवेरा तलाशता हूं।
फिर सुबह होते ही,
अंधेरों में गुम हो जाता हूं।-
ज़माने ने इतने पत्थर मारे कि पत्थर होना पड़ा।
बोरियत समा हो,
तुझसे फ़रियाद करेंगे।
जब ज़रूरत होगी,
तभी तुझे याद करेंगें।
तू रिश्ते निभाता जा,
बुरा तेरा हाल करेंगें।
अपने हिसाब से,
तुझे इस्तेमाल करेंगें।
-
खामोशियों में कुछ गुनगुना रहा था वो,
कहा कुछ भी नही लेकिन,
महफ़िल में शोर उसी का था।
-
पा लेते तो मोहब्बत करते,
ना पा सके तब भी मोहब्बत करते हैं।
मेरी हार में मेरी जीत तो देखिए,
हम आज भी उनसे बहुत प्यार करते हैं।-
इन्हें देखकर दिल बेचैन और दुःखी होता है,
हे ईश्वर!
तेरी दुनियां में हर कोई क्यूं नहीं सुखी होता है?
-
ना बुरा ना कोई अच्छा लगता है,
ना झूठा ना कोई सच्चा लगता है।
अकेले चलते-चलते इतने आगे आ गए,
अब अकेले चलना ही अच्छा लगता है।-
मोहब्बत का गला घोंटकर,
एहसासों को दबा देते हैं।
प्यार से अनमोल कुछ नहीं,
लोग क्यूं भुला देते हैं?
गलतियां नहीं दिखती ख़ुद की,
इलज़ाम किस्मत पे लगा देते हैं।-
उनकी इक आहट ही काफी है,
सांसों में घुली है उनकी खुशबू,
धडकनों को रोक पाना मुश्किल।
-
Without having any communication n date,
Feeling of real love never fades..
Such love happen only once in our fate,
Whether passed months or decades..
-
खूबसूरती वो अपने पलकों पे लिए चलते हैं,
उन्हें देखकर हम बड़ी मुश्किल से संभलते हैं।
हर नज़र ठहर जाती है इक मुस्कान पे उनकी,
वो अपने होंठों पे ऐसी अदा लिए निकलते हैं।
-