उम्र नहीं थी हमारी...
प्यार करने की..
बस एक चेहरा देखा..,
और गुनाह कर बैठे...-
बाप की धोती अगर फटी हो..,
तो बेटे का ब्रांडेड जींस पहनने का..
कोई फायदा नहीं...-
आँखों मे नमीं... होंठों पे हँसी,
क्या हाल है.. और क्या दिखा रहे हो
-
वो घर से बाहर निकला है 'पैसा कमाने'
पिता है बच्चों की भूख देखी नहीं जाती !-
जीवन से ऊबकर व्यक्ति मृत्यु की ओर दौड़ता है,
लेकिन मैं जानता हूँ..
कि मैं मृत्यु से भी ऊब जाऊँगा एक दिन।
इसलिए..
मुझे तलाश है उस संसार की..
जो जीवन और मृत्यु के उसपार हो।
क्योंकि इस पार तो केवल दो ही चीज है।
एक.. सच बताने का बोझ
दूसरा... अपनों को खोने का डर-
पता नहीं हममें कौन सी सनक सवार है,
वो चाहे या ना चाहें..
हम कहते हैं...
"हमें सिर्फ उन्हीं से प्यार है"-
जो जिस्मानी बातों से परे हो..
मुझे तो बस वो यार चाहिए,
हां मेरी जान...मुझे बस..
तेरा ही प्यार चाहिए।-