तेरे संग संग चली
हर पल ,हर कदम
खड़ी रही तेरे साथ
टस से मस न हुई कभी मैं
बस थामे रही तेरा हाथ
तेरा सिवा और है क्या मेरा
तू ही ज़मीं ओर टीभी आसमान है मेरा
तेरे चेहरे से हम नज़रे हटाए कैसे
तू ही मेरा हमनवा ,मेरे जीने का एकमात्र वजह है जैसे
कैसे न चलू मैं संग तेरे ,
ए दिलबर मेरे तू बता ,
तेरे इश्क के अहसास को हम भुलाए कैसे।-
कुछ खुद में ही खोई सी रहने वाली ❤
सपनों को जीने वाली🐥
हूँ थोड़... read more
नदामत हो जाऊं
ऐसा नहीं कोई गुनाह किया हमने
तुझे चाहा,हर पल तेरी इबादत की,
तेरे सारे में जीना सीखा हमने!
-
When I ask my brother to make a cup of tea for me.
My brother's reaction :-
चलना आसान है
अकेले चलने में ना होती बाधा कोई,
और ना ही होता व्यवधान है!
अकेले चलोगे तो मंज़िल पाओगे
साथ लोगे गर किसी का तो
केवल भीड़ का हिस्सा बनके रह जाओगे!
दुनिया में कोई कभी साथ देने वाला नहीं होता
जो आश्रित रहे दुसरों पर, वो है स्वयं को खोता।
-
तुम हो, मैं हूँ और
खामोशी है!
तेरी कुरबत में हूँ;
जब से मैं,
हर पल छाई रहती
मदहोशी है!-
I cry in silence
Because, it stops me to do violence
Violence against myself,
Because I don't give priority to myself!
I don't have which I deserve,
I just have that in life,which world has preserved,
for me, and that's the worst thing
which I am doing,
and now my life has become unknowing!
-
सलाह
जिंदगी में सपनें तभी देखो जब तुम उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखते हो, अन्यथा वह टूटे सपने पल - पल तुम्हारी मौत का कारण बनेंगें।-
खो जाती हूँ यूं ही कभी - कभी
खुद में, ढूंढने लग जाती हूं कुछ ऐसा
जो कभी खोया ही नहीं
और बस इसी तलाश में
लगी रहती हूं
दिन रात
फिर खोजती हूं एक नया फसाना
जिंदगी के खातिर एक नया बहाना
-
जो अपनी संस्कृति को भूलकर,
उसे शर्मिंदा करते हैं
भारतीय तो वो हैं जो अपनी संस्कृति
पर गर्व करके फूले नहीं समाते हैं-