बात बात तेरा झूठ बोलना
तेरा मुकर जाना
पल भर में तेरे इरादों का बदल जाना
मुझे अनसुना करके तेरा सब कह जाना
मुझे ख़ामोश कर जाता है-
सब कुछ मेरे ईश्वर का है
मैं तो एक मुसाफ़िर ठहरा ॥
जो कुछ मेरे जीवन क... read more
मेरी पहली मोहब्बत चाय
और दूसरी थी तुम
पहली मोहब्बत तो बरकरार है अभी भी
बस नहीं रही तो तुम
अब दूसरी मोहब्बत सिगरेट
और तीसरी है शराब
जो तुम यूँही दूरियाँ निभाती रही अभी भी
तो चौथी मोहब्बत होगी तन्हाई
और अन्त में हासिल करूँगा
मैं मौत का मुक़ाम ॥-
इश्क़ की महफ़िल में मैं बदनाम होने आया हुँ
इश्क़ की महफ़िल में मैं बदनाम होने आया हुँ
आज उसकी झूठी मोहब्बत का परदा फाश हो गया
आज उसकी झूठी मोहब्बत का परदा
फाश हो गया
इसीलिए शराब की बोतल साथ लेकर आया हुँ-
तेरी फ़ोटो को अबभी छुपा के
मैंने रखा हुआ है ज़हन में
तू याद तो कर उस रात के
संग तारे गिने थे शहर में ॥-
तेरे जैसा कोई और हो ही नहीं सकता
तू खुदा का दिया हुआ वो तोहफ़ा है
जो दुनिया की किसी भी बाज़ार में मिल नहीं सकता ।
तेरे सिवा मेरा और हो ही नहीं सकता
तू बेमतलब यूँ दुखी ना हुआ कर...
मेरी तक़दीर से तुझको कोई जुदा कर नहीं सकता..॥-
छोड़ दिया अब दिल की तारीफ़ लिखना हमने
क्यूँकि आजकल के आशिक़ों को अब
हुस्न की नज़ाकत दिखती है ।
तभी.....
बादलों के झरोखों से टिमटिमाते तारों ने कहा
कि उन्होंने अंधेरे में अभी अभी कुछ
सच्चे आशिक़ों की आँखों में
आँसुओं का सैलाब देखा है ॥-
आपको पाने की चाहत में
हम इस क़दर डूब जाते हैं
कि हम ख़ुद को ही भूल जाते हैं
और हर शाम को दिल में
कुछ यूँ करते हैं फ़रियाद आपकी
कि हम जग को ही भूल जाते हैं ॥-
इस नफ़रत की दुनिया में
मैं प्यार का साथी बन कर खड़ा हूँ
इस स्वार्थ की दुनिया में
मैं नि:स्वार्थी बन कर खड़ा हूँ
तेरे ख़्वाबों के सहारे मैं
एक आशिक बन कर खड़ा हूँ
तेरी यादों के रास्ते में मैं आज भी
मुसाफ़िर बन कर खड़ा हूँ
-
वो मेरे लेख छुप छुप के पढ़ा करती है
मेरे अल्फ़ाजों को समझ कर अकसर
अनजान होने का बहाना किया करती है
ऐसी नादानियाँ तो सिर्फ़ इश्क़ में हुआ करती हैं ॥-
ख़ैर छोड़िये जाने दीजिये
क्यूँकि हमने सुना है आपको हमारी फ़िकर नहीं
आपको हम कभी याद न आयें
क्यूँकि वैसे भी आपकी बातों में हमारा कोई ज़िकर नहीं
पता चला आपने नये दोस्त हैं बनाये
क्यूँकि शायद आपको हम सच्चे लोग पसंद नहीं
खैर छोड़िये अब जीने भी दीजिये
हमारी मौत आयी है पर आपको तो हमारी फ़िकर ही नहीं ॥-