RAVAN NEVER DIES   (रावन)
369 Followers · 12 Following

read more
Joined 8 August 2019


read more
Joined 8 August 2019
24 JAN 2022 AT 19:24

बात बात तेरा झूठ बोलना
तेरा मुकर जाना
पल भर में तेरे इरादों का बदल जाना
मुझे अनसुना करके तेरा सब कह जाना
मुझे ख़ामोश कर जाता है

-


17 DEC 2021 AT 7:59

मेरी पहली मोहब्बत चाय
और दूसरी थी तुम

पहली मोहब्बत तो बरकरार है अभी भी
बस नहीं रही तो तुम

अब दूसरी मोहब्बत सिगरेट
और तीसरी है शराब

जो तुम यूँही दूरियाँ निभाती रही अभी भी
तो चौथी मोहब्बत होगी तन्हाई

और अन्त में हासिल करूँगा
मैं मौत का मुक़ाम ॥

-


10 MAY 2021 AT 17:08

इश्क़ की महफ़िल में मैं बदनाम होने आया हुँ
इश्क़ की महफ़िल में मैं बदनाम होने आया हुँ
आज उसकी झूठी मोहब्बत का परदा फाश हो गया
आज उसकी झूठी मोहब्बत का परदा
फाश हो गया
इसीलिए शराब की बोतल साथ लेकर आया हुँ

-


8 JAN 2021 AT 15:39

तेरी फ़ोटो को अबभी छुपा के
मैंने रखा हुआ है ज़हन में
तू याद तो कर उस रात के
संग तारे गिने थे शहर में ॥

-


11 SEP 2020 AT 9:28

तेरे जैसा कोई और हो ही नहीं सकता
तू खुदा का दिया हुआ वो तोहफ़ा है
जो दुनिया की किसी भी बाज़ार में मिल नहीं सकता ।
तेरे सिवा मेरा और हो ही नहीं सकता
तू बेमतलब यूँ दुखी ना हुआ कर...
मेरी तक़दीर से तुझको कोई जुदा कर नहीं सकता..॥

-


9 SEP 2020 AT 11:39

छोड़ दिया अब दिल की तारीफ़ लिखना हमने
क्यूँकि आजकल के आशिक़ों को अब
हुस्न की नज़ाकत दिखती है ।
तभी.....
बादलों के झरोखों से टिमटिमाते तारों ने कहा
कि उन्होंने अंधेरे में अभी अभी कुछ
सच्चे आशिक़ों की आँखों में
आँसुओं का सैलाब देखा है ॥

-


1 SEP 2020 AT 18:07

आपको पाने की चाहत में
हम इस क़दर डूब जाते हैं
कि हम ख़ुद को ही भूल जाते हैं
और हर शाम को दिल में
कुछ यूँ करते हैं फ़रियाद आपकी
कि हम जग को ही भूल जाते हैं ॥

-


24 JUL 2020 AT 23:47

इस नफ़रत की दुनिया में
मैं प्यार का साथी बन कर खड़ा हूँ
इस स्वार्थ की दुनिया में
मैं नि:स्वार्थी बन कर खड़ा हूँ
तेरे ख़्वाबों के सहारे मैं
एक आशिक बन कर खड़ा हूँ
तेरी यादों के रास्ते में मैं आज भी
मुसाफ़िर बन कर खड़ा हूँ

-


22 JUL 2020 AT 18:17

वो मेरे लेख छुप छुप के पढ़ा करती है
मेरे अल्फ़ाजों को समझ कर अकसर
अनजान होने का बहाना किया करती है
ऐसी नादानियाँ तो सिर्फ़ इश्क़ में हुआ करती हैं ॥

-


17 APR 2020 AT 1:07

ख़ैर छोड़िये जाने दीजिये
क्यूँकि हमने सुना है आपको हमारी फ़िकर नहीं
आपको हम कभी याद न आयें
क्यूँकि वैसे भी आपकी बातों में हमारा कोई ज़िकर नहीं
पता चला आपने नये दोस्त हैं बनाये
क्यूँकि शायद आपको हम सच्चे लोग पसंद नहीं
खैर छोड़िये अब जीने भी दीजिये
हमारी मौत आयी है पर आपको तो हमारी फ़िकर ही नहीं ॥

-


Fetching RAVAN NEVER DIES Quotes