शाम तलक बैठे रहें सुब्ह की नजरों में,
रात आई और अंधेरों ने घेर लिया !!!-
🎂Waiting for CAKE
🚼BORN IN BHARAT
🍫11/11/199... read more
बंदिशों के सौ सौ ताने देखें हैं,
मैंने भी बहुतों ज़माने देखें हैं !!-
थोड़ा लिखती है ओ बहुत छोड़ देती है,
कुछ का रखती है दिल, कुछ का तोड़ देती है,
ओ भी करें तो करें क्या लाचार है ओ,
हर कोई दिल छोड़ जाता और
कहता उसी का प्यार है ओ !!-
कर लूँगा क़बूल तुम आओ तो सही,
क्या थी ख़ता मेरी बताओ तो सही,
नींद, चैन, आँसु, हसीं सब खफा हैं मुझसे
खैर छोडो मेरी, खैर अपनी बताओ तो सही....-
ऐसे हालात और जज़्बात
एक रात में कैसे बदल जाता है,
ओ हमारा तुम्हारा बात
एक बात में कैसे बदल जाता है,
तुमने हमारे रिश्तों के धागे
क्या इतने कमज़ोर बांधे थे,
या धागो में आधा सच्चाई
आधा बेवफाई बांधा था तुमनें
क्या गांठो मे ही कोइ कमी छोड दी थी
या गांठ लगाकर तोड दी थी
वरना इक बात में
कैसे जज़्बात बदल जाएगा
ऐसे हालात और जज्ब़ात
इक रात में कैसे बदल जाएगा !!!
-
आँखे बड़ी क़ातिल हो गयीं हैं,
इनका कुछ ईलाज़ किया जाए,
बड़ी बेशर्म हो गई हैं ये
इनको कोई लिबाश दिया जाए..!!-
हर कोई खुद में उलझा हुआ है,
और मै सोच रहा, कोई मेरा भी सोचेगा !!-
अभी तलक था तुम्हारा
तो याद भी नहीं किया,
अब जो खुद का हो रहा
तो दुआऐं माँग रहे....!!-
यूं मेरे अल्फ़ाजों का जवाब ना दिया करो,
इतनी खामोशी से मूझे
नजरअंदाज ना किया करो,
महंगा था तब भी
पर तेरे लिए सस्ता था बस
ऐसे मूझे फिर महंगा हो जाने का
अंदाज़ ना दिया करो....
-
बेवजह यूंही मुस्कुराया ना करो
दिल में जो दर्द है उसे जगाया ना करो
चली गयी छोड के वफ़ा के साथ मेरे
इतनी बेवफाई से ये वफादारी ना निभाया करो..!!-