कैसे समझाये इस मासूम दिल को,
कैसे पूछे इस हाल की वजह क्या है,
उनके हाथों की लकीरों को क्या ये नही जानता,
इसी दिल मे है वो,इस ख़ता की वजह ये नही जानता।
किस्मत की लकीरों को कैसे मिटा सकता है कोई,
उसके बिना अकेले कैसे रह सकता है कोई,
जिसने कभी पाया ही नही मुझे,
क्या वो परेशान होगी मेरे बिना,कैसे बता सकता है कोई।-
😊😊Smile is the best medicine for any problems ... read more
.......तुम
मेरी अन्नत ख्वाहिशों का पूर्ण विराम हो तुम..
हर मंजिल का आखिरी पड़ाव हो तुम..।
मेरी ख्वाब से हक़ीक़त का सफर हो तुम..
जो कभी खत्म न हो जीवन का वो साथ हो तुम..।
मेरी हर एक सुबह की पहली सोच हो तुम..
अन्नत तक साथ चलने वाली हमसफ़र हो तुम..।
मेरी हर एक समस्या का खूबसूरत हल हो तुम..
जिससे पल में चेहरा खिल जाए वो मुस्कुराहट हो तुम..।
मेरे चेहरे के हर एक हँसी की वजह हो तुम..
जिसे हर पल सामने रखना चाहूँ वो आइना हो तुम..।
मेरी हर एक सांस का हिस्सा हो तुम..
जिससे एक भी पल दूर न रह पाऊँ वो जरूरत हो तुम..-
ख्वाब हमारे रुठ गए
उन हसीन लम्हों के साथ भी अब छूट गए,
देखे थे ख्वाब उम्रभर के हमनें,
मगर वो तो मसरूफ किसी और के ख्वाबों में हो गए..।-
मुश्किल सा हो गया है,
खुद को ढूंढ पाना..
उनमें खोये रहना..
आसान लगता है.।-
एक दूसरे के पूरक हैं हम,
यदि हम उनका साथ ना दें तो..
वो हमें साँसे नहीं देगी..
चलो इनसे दोस्ती का आगाज करते हैं,
एक पेड़ लगाकर इसकी शुरूवात करते हैं..।-
जीना भी मजदूरी है,
सबकी किस्मत में कहाँ पूरी रोटी है..
जब तक रोटी से दूरी है,
जीवन भी मजदूरी है..-
To the first women of my life
My Mom ❤️❤️❤️❤️
Who gave me life 💕
Without whom I couldn't imagine
To be in the world,
Who tolerate my anger with love 💕
— % &-
जिसमे कांटे भरे पड़ाव है,
फिर ना जाने क्यूँ ..
मुकम्मल ना होने का मलाल है.।— % &-
विद्या से बड़ा वरदान ना कोई..
विद्या के बिना सम्मान ना कोई..
विद्या के बिना महान ना कोई..
विद्या के बिना धनवान ना कोई..!— % &-