चाहतों का दायरा है,
तेरे साथ से मन ठहरा है।
कभी सोचा नहीं बिन इसके,
जीना दुश्वार या आसन मरना है।
-
ना आते,ना जताते,
यूं सपनों की दुनिया में घुमाते,
आरजूओं को इठलाते,
जब भुलना ही था तो,
ना आते,ना जताते।
-
On one side,
It's love which tells me
To hold on,
On the other side,
It's love which asks me
What I behold ?
-
हां कहने के लिए अनगिनत लोग हैं,
वो ना कहने वाले ढूंढने पड़ते हैं।
-
गुमान नहीं यकिन था,
वो दूर सही पर अब भी करीब था।
छूटने का दर्द मानों हर दिन था,
अब साथ हैं तो जख्म गेहरा नहीं दिखता।
-
माना मंजिल नहीं,
पर सीढ़ी तो है,
एक कदम चढ़ा जाए,
क्या पता फिर वो नज़र आए।
-
वो कहता है राह देखना,
तो मैं उम्मीदों के ख्वाब बुनती हूं,
पर कहता नहीं कब तक,
मैं बस इंतजार करती हूं,
आरज़ू तो हैं कई,
पर इज़हार किसी का नहीं।
-
We can easily sink
if either of us dwindles
but balance can make us
stay afloat longer.
-
रात सुहानी होने को आई,
पर नींद नहीं आंखों में लाई,
दूर है शायद इसका काफिला,
ख्वाबों को जहां ना कोई गिला,
फैली है खामोशी चारों ओर,
पर हवाओं में है एक शोर,
करती है बातें ये रात भी,
उजाले जो तैनात है साथ ही।
-
दर्द है मेरा इत्र,
ऑंसू जैसे मेरी रगों का खून,
तू चाहे जितना सोच ले,
उससे कोसों आगे है मेरा जूनूंन।
-