SYAAHI.....
My First Book Published ❣️✍️
For Order Link in Caption....❣️✍️🙏🏻-
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना
... read more
*दर्द सहकर भी अपनों से हम कुछ कह न पाए*,
*दूर हुए फ़िर भी इस दिल से हम दूर कर न पाए*,
*हम तो हर एक दर्द में भी खुशियाँ तलासते रहे*,
*फ़िर भी ज़िंदगी में अपनों की खुशी हम भर न पाए*..!!
......😐😶-
*जीवन की हर खुशी से पल भर में रिश्ता टूट जाता है*
*जरा-सी बात से जब कोई सक्स हमसे रूठ जाता है*.!!
*हम लाख कोशिशें करते हैं उस सक्स को मानने की*...
*पर हमारे न चाहते हुए भी उसका साथ छूट जाता है*..!!
......♥️😐💞
-Pt. Ratindra Shukla *ABHAY*
-
*आज से तेरी महफिलों में
हम कभी आयेंगे नहीं*,
*दर्द कितना भी हो हमें
तुझसे कभी बताएंगे नहीं*..!
*आज तूने मेरी चाहत को
दिखावे का नाम देकर*..
*एक ऐसी बात कही
जिसे हम कभी भुलायेंगे नहीं*..!!
.......🖤💔
-Pt. Ratindra Shukla *ABHAY*
-
*और भी एक साल तेरे दीदार बिना ही गुजर गया,*
*और दिल हर वक्त बस तेरे खयालों में ही रह गया,*
*न साल जाने का गम न नया साल आने की खुशी*,
*बस और भी एक साल तेरे इंतज़ार में गुजर गया,!!*
.....🌺♥️😐
-Pt. Ratindra Shukla *ABHAY*
-
*और भी एक साल तेरे दीदार बिना ही गुजर गया,*
*और दिल हर वक्त बस तेरे खयालों में ही रह गया,*
*न साल जाने का गम न नया साल आने की खुशी*,
*बस और भी एक साल तेरे इंतज़ार में गुजर गया,!!*
.....🌺♥️😐
-Pt. Ratindra Shukla *ABHAY*
-
*एक तेरा साथ ही जहां में दिल को सच्चा लगता है*,
*यूं तेरा छोटी सी बातों पर लड़ना दिल को अच्छा लगता है*,
*यूं तो लाखों सख्स मिले इस जहां में लेकिन*...
*एक तेरा यूं हर पल सताना इस दिल को अच्छा लगता है*...!!
...🌺♥️
-Pt Ratindra Shukla*ABHAY*-
तेरी कायनात में ए खुदा
उसके जैसा मेरे दिल को कोई लगा नहीं,
जो तसल्लियां मेरे दिल को दे सके
मुझे उस जैसा कोई मिला नहीं..!!
.....*🌺♥️
-Pt. Ratindra Shukla *ABHAY*-
तेरी कमी जिंदगी में आज तक पूरी न हो सकी,
ये जिंदगी की खुशियां आज तक मेरी न हो सकी,
हमने लाख मन्नतें मांगी तुझको पाने के लिए, पर
ये जिंदगी की ख्वाहिश आज तक पूरी न हो सकी..!!
.....🌺♥️😐
-Pt Ratindra Shukla *ABHAY*
-
*माना मेरा यूं कंधे पर हाथ रखना उन्हें खल गया*,
*पर सच में मेरे दिल को पता बहुत कुछ चल गया*,
*हम आज तक जिस वहम में जीते रहे*,
*शायद वो मेरा वहम ही मुझे आज इतना छल गया*..!!
......♥️🌺😐
-Pt. Ratindra Shukla*ABHAY*-