Rathore   (Ankita)
776 Followers · 25 Following

read more
Joined 7 November 2020


read more
Joined 7 November 2020
3 HOURS AGO

तुम्हारी आँखों में...
जैसे ठहरा हो एक अनकहा मौसम,
बिना बारिश के भी भीग जाती हैं पत्तियाँ मन की।

जब तुम पास नहीं होते...
मैं खिड़की से झाँकती हूँ,
हवा के हर झोंके में
तुम्हारी हथेलियों की गर्माहट ढूँढती हूँ।

तुम्हारे दीदार में...
कोई धूप इतनी नरम उतरती है,
कि ठंड भी अपना नाम भूल जाती है।

मैं तुम्हारे लौटने की कल्पना में...
अपने आँचल में गुलाब की पंखुड़ियाँ समेट लेती हूँ,
ताकि जब तुम आओ
तो तुम्हारा स्वागत केवल शब्दों से नहीं,
खुशबू से भी हो।

-


8 AUG AT 21:57

मैं एक खिलता हुआ गुलाब
वो मुझे खिलाने वाला सवेरा...
मैं एक टुटा हुआ ख्वाब
वो मुझे पार लगाने वाला किनारा...

-


3 AUG AT 22:54

With you, every path felt easy,
Your smile became my identity,
Your friendship feels like a gift from God.

-


3 AUG AT 22:50

Happy friendship day
Dosto....

-


3 AUG AT 22:48

तेरी हँसी में छुपा है मेरा सुकून,
हर मोड़ पर तू बना मेरा जुनून,
दोस्ती तेरे बिना लगे अधूरा जुनून।

-


28 JUL AT 18:16

चाँदनी बिखरी थी आँखों में,
सपनों की सीढ़ी चढ़ते रहे।
ना समय रुका, ना सांसें,
फिर भी दिल वहीं अटका है
जहाँ तेरा नाम गूंजा था।

-


26 JUL AT 22:11

तुमसे बढ़कर है ना कोई दूजा
तेरी बातों में चाँदनी सी मिठास,
तेरी हँसी में सारा आकाश।
दुनिया को देखा हर नजर से,
पर तू ही रहा मेरा एहसास।

-


22 JUL AT 22:32

राह देख बैठी पिया री,
नैणा बिछा धरा पर,
हिवड़े में हूक उठे,
घड़ी-घड़ी जड़ जाए डर ।
ओह आवे के सूंझ नहीं,
पर साँसां में नाम उकर ।

-


22 JUL AT 22:25

અનુભૂતિની અદૃશ્ય લહેરે,
હૃદયે શબ્દ વિના કહ્યું ઘણું કેવળ સહેરે.
ન જોઈ શકાઈ, ન સમજાઈ શકે,
ફક્ત અંતરમાં જે ઊંડે ઊંડે વહે.

-


22 JUL AT 22:22

सांसों की डोरी से बंधा हर पल है,
तेरे बिना ये जीवन भी अधूरा सा है।
हर सांस में तेरा ही नाम लिखा है,
जैसे तू ही मेरा आखिरी सपना है।

-


Fetching Rathore Quotes