"At the end of the day, It's either your net worth or your network that helps you."
-
जिन दोस्तों के साथ बचपन गुज़रा हो...
गर वो जवानी में भी साथ हैं तो...
तुमने रिश्ते बनाए नहीं...कमाए हैं ....!!❤️❤️-
तेरे साथ राम मंदिर घूमूं, या सरयू किनारे जाऊं मैं,
तुझे देखूँ गुप्तारघाट सा, या अयोध्या बन जाऊं मैं...!!-
Either you can be happy or you can be right. But you can't be both. You have to decide what is more important for you.
-
मेरे पास उसकी इक तस्वीर तक नहीं,
वो सिर्फ मेरी यादों में है...!!-
A series to remember : This is that moment - Once upon a time, a bunch of rookies, with no expectations on them, were given a free reign, weaved magic, achieved the unthinkable, and etched their names into cricketing folklore.
Finally after 32 long years I'm going to say it, they've(Indians) breached Gabbatoir - Australia's pride no longer.-
हौसलें गर बुलंद हो तो,
जीत कदमों में आकर गिरती हैं...
ऐसा कुछ नहीं इस जहां में,
जिसे इंसान हासिल न सके...!!-
एक ऐसा इंसान जिसने हर वक्त मेरा साथ दिया, मेरे खुशियों के पल में, मेरे सबसे बड़े गम के वक्त में, जिसने कभी मुझे अकेला नहीं छोड़ा , जिससे मैंने ये सीखा कि लोग कुछ तो हमेशा ही कहते रहेंगे आपके बारे में, जो आपको बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा पर आप हमेशा अपनी शर्तों पे ज़िंदगी के सारे फैसले लेना ।
अपनी 10 सालों से ज्यादा की दोस्ती में मैंने तुम से बेहतर इंसान नहीं देखा । अरिजीत का वो गाना "तेरा यार हूं मै..." जब भी कभी सुनता हूं मुझे सिर्फ तू याद आता है ।
तू ही वज़ह.. तेरे बिना... बेवजह बेकार हूं मैं....
तेरा यार हूं मैं...❤️-
इश्क़ में जिन मुद्दों पर हम बात करने में कतराते हैं,
दोस्ती में उन्ही को दिल खोलकर फरमाते हैं...
अरे! होगा कद बड़ा ज़माने में इश्क़ का मोहब्बत से पर
हम तो दोस्तों की छांव में ही जन्नत का एहसास पाते हैं...!!-
कभी किसी कहानी से हम यूं जुड़ जाते हैं,
कि सारे किरदार उसके हम अपनी ज़िन्दगी में पाते है..
फिर ख्याल आता है हकीकत का हमें और,
सब कुछ भूल कर फिर हम आगे बढ़ जाते हैं...!!-