दिसम्बर से भी ठण्डा है तेरी ज़ुल्फ़ का साया,
जी चाहता है की जून तेरे पास आकर गुजारूं।-
Ratan Ranjan
(Ratan)
39 Followers · 9 Following
Try to touch hearts❤️
Joined 13 June 2019
10 JAN 2020 AT 14:34
18 JUL 2019 AT 9:11
गलतफहमी बहुत थी कि अपने बहुत है,
आज पीछे मुड़कर देखा तो एक साया ही हमसफ़र निकला।-
10 JUL 2019 AT 13:55
जब तुम गीरो, कुछ लोग हशेंगे ही,
तुम आगे बढ़ो, कुछ लोग रोकेंगे ही।-
10 JUL 2019 AT 10:10
यूं नजरे क्यू झुकाई हो,
जरा उठा भी लीजिए,
यूं गुमशुम सी क्यू हो,
कुछ गुनगुना भी दीजिए,
हम तो आशिक़ है आपके,
आपके एक अदा पर मर मिटेंगे,
आजमाना चाहते हो?
एक बार जरा मुस्कुरा भी दीजिए।-
7 JUL 2019 AT 12:36
फिर बारिश आयी है, संग कुछ यादें लाई हैं,
उनका साथ में भीगना, साथ में चलना,
ठंडी लगने पर मेरी बाहों में सिमटना,
सारी लम्हा याद दिलाई हैं।-