*नेक कार्य निरंतर करते रहें,*
*कोई आपका सम्मान करे या न करे आपकी अंतरात्मा सदा आपको सम्मानित करेगी* ll
*इससे बड़ा सुख जीवन में और कुछ नहीं है*
*🌹शुभ सोमवार 🙏*-
मैं बदला नही यार बदला गया हूं।
अपने फायदे के लिए किसी के
जज्बातों से मत खेलो,
तुम्हें नहीं पता सच जानकर
उसे कितना दर्द होगा ।-
जब तुम जिंदगी में आए, तो लगा तलाश पूरी हो गई मेरी, मगर आज पता चला कितनी गलत थी मैं कि तलाश रह गई अधूरी मेरी।
-
घर से भगके नहीं ,,,, घरवालों का इजाजत चाहिए
मुझे तुम्हारे जैसी नहीं,,,,,, तुम चाइये ।-
सच्ची बातें,,,,,,,,,दिल की बातें
की यह ज़िंदगी मेरी,,,तुम्हारी,,, कर रहे हो,
क्या ले कर आई हो क्या देकर जा रहे हो,, की
जिसको तुम अपना बता रहे हो,,कल तुमको जला देगा, सबको क्यूं अपना बना रहे हो ।
-
बारिश में कागज़ की नाव दिल को सुकून पहुँचाती है
बचपन की उन कुजों में हमे खींच ले जाती है
यादों के गलियारों से धूल हटाकर ,,,,
बचपन के दिनों का सफर करा लाती है-
जाती देख कर पानी
पीने वाले लोग ,
खून की जरूरत पड़ने
पर हर किसी से खून ले लेते है ।-
आपके साथ अब तक जो हुआ अच्छे के लिए हुआ, आगे जो कुछ होगा अच्छे के लिए होगा, जो हो रहा हैं, वो भी अच्छे के लिए हो रहा हैं, इसलिए हमेशा वर्तमान में जीओ, भविष्य की चिंता मत करो।
-
भगवान सभी लोगो मन में बसते हैं, और अपनी माया से उनके मन को जैसा चाहे वैसा घड़े की तरह घड़ते हैं।
-
के होठ चूमने वाले हज़ार मिल जायेंगे ।
और जो माथा चुमले समझो वोही इश्क़ हैं ।-