Rasmita Mahanandia   (Rasmi_1997)
6 Followers · 4 Following

वो कहते है तूं बदल गया है 'रश्मि',
मैं बदला नही यार बदला गया हूं।
Joined 3 November 2023


वो कहते है तूं बदल गया है 'रश्मि',
मैं बदला नही यार बदला गया हूं।
Joined 3 November 2023
18 DEC 2023 AT 20:19

*नेक कार्य निरंतर करते रहें,*

*कोई आपका सम्मान करे या न करे आपकी अंतरात्मा सदा आपको सम्मानित करेगी* ll

*इससे बड़ा सुख जीवन में और कुछ नहीं है*

*🌹शुभ सोमवार 🙏*

-


18 DEC 2023 AT 20:17

अपने फायदे के लिए किसी के
जज्बातों से मत खेलो,
तुम्हें नहीं पता सच जानकर
उसे कितना दर्द होगा ।

-


18 DEC 2023 AT 20:15

जब तुम जिंदगी में आए, तो लगा तलाश पूरी हो गई मेरी, मगर आज पता चला कितनी गलत थी मैं कि तलाश रह गई अधूरी मेरी।

-


17 DEC 2023 AT 10:40

घर से भगके नहीं ,,,, घरवालों का इजाजत चाहिए
मुझे तुम्हारे जैसी नहीं,,,,,, तुम चाइये ।

-


15 DEC 2023 AT 20:06

सच्ची बातें,,,,,,,,,दिल की बातें
की यह ज़िंदगी मेरी,,,तुम्हारी,,, कर रहे हो,
क्या ले कर आई हो क्या देकर जा रहे हो,, की
जिसको तुम अपना बता रहे हो,,कल तुमको जला देगा, सबको क्यूं अपना बना रहे हो ।

-


14 DEC 2023 AT 19:56

बारिश में कागज़ की नाव दिल को सुकून पहुँचाती है
बचपन की उन कुजों में हमे खींच ले जाती है
यादों के गलियारों से धूल हटाकर ,,,,
बचपन के दिनों का सफर करा लाती है

-


14 DEC 2023 AT 11:47

जाती देख कर पानी
पीने वाले लोग ,
खून की जरूरत पड़ने
पर हर किसी से खून ले लेते है ।

-


12 DEC 2023 AT 8:56

आपके साथ अब तक जो हुआ अच्छे के लिए हुआ, आगे जो कुछ होगा अच्छे के लिए होगा, जो हो रहा हैं, वो भी अच्छे के लिए हो रहा हैं, इसलिए हमेशा वर्तमान में जीओ, भविष्य की चिंता मत करो।

-


12 DEC 2023 AT 8:52

भगवान सभी लोगो मन में बसते हैं, और अपनी माया से उनके मन को जैसा चाहे वैसा घड़े की तरह घड़ते हैं।

-


11 DEC 2023 AT 18:43

के होठ चूमने वाले हज़ार मिल जायेंगे ।
और जो माथा चुमले समझो वोही इश्क़ हैं ।

-


Fetching Rasmita Mahanandia Quotes