Rasikacharya   (रसिक)
170 Followers · 32 Following

read more
Joined 12 November 2021


read more
Joined 12 November 2021
25 MAR AT 13:11

🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मिटा कर सारी नफरतें,
दिलो मे प्यार के रंग भरें।
कुछ शुरुआत आप करें,
कुछ शुरुआत हम करें।।
हमारी उलझन में ही हमें,
मुश्किलों के हल मिले।
टेढ़ी-मेढ़ी शाखों पर भी,
मीठे रसीले फल मिले।।
खारा पानी भी अवश्य ही,
‘रसिक’ होगा जरूर।
वरना क्यूँ सागर में जाकर,
पावन गंगा जल मिले।।
आनंद उमंगों भरा हो
सब का घर परिवार।
हो प्रफुल्लित मन सभी के
मिले खुशियां अपार।।
🙏🌹🌺🙏
आप सभी को "होली" की
हार्दिक शुभकामनाएं🌹

-


22 MAR AT 14:07

रुकना नहीं मंज़िल मिलने तक
मोड़ आयेंगे कई तुम्हें भटकाने को
होंगे झुरमुट कुछ और दरख़्त भी
उलझने बढ़ाने और खो जाने को
चलोगे सतत जो किनारों से
मुकाम जीवन का पा लोगे तुम
मिलेंगे लोग तुम्हें चलते रास्ते पर
होंगे उदासीन कुछ करेंगे व्यवहार मित्रवत
साथ मिलकर काट लोगे सफ़र रास्ते का
पा ही लोगे एक दिन मंज़िल जिंदगी का
याद करोगे रसिक खुशनुमा सफर को
मिल जाए जो खूबसूरत हमसफर तो।।

-


8 MAR AT 17:45

स्त्री🤱🏻
स्त्री होना सरल नहीं!
बचपन से सहना होगा
तानों को भी सुनना होगा
बुरे दिनों को जीना होगा

स्त्री होना सरल नहीं!
किसी और की होना होगा
कोई परिवार संजोना होगा
नव सृजन भी करना होगा

स्त्री होना गरल नहीं!
निर्मल मन भी रखना होगा
भावों को दर्शाना होगा
कड़वे घूंट भी पीना होगा

इतना कुछ सहकर भी
सबसे आगे रहना होगा
प्रीति की रीत दिखाना होगा
संबंधों को भी निभाना होगा।
08.03.2024 🧝🏻

-


8 MAR AT 16:55


झूम उठा सारा संसार
हुआ सारा जगत मतवाला
देख मेरा शंकर भोलाभाला
माता गौरा का वो रूप
करे भोले को भी चुप
आज मिलन की है रात
बाबा मैया का हो साथ
पाऊं मैं भी उनका प्यार
हो जाऊं भव सागर से पार।।
महाशिवरात्रि की बधाई💐🙏🏻

-


11 FEB AT 14:58

I will be writing my future.

-


4 FEB AT 21:32

हम सभी को इस असार संसार को छोड़ना है।
और हमें किसी अन्य लोक की यात्रा भी करनी है।
इस यात्रा की तैयारी में सभी लगे हुए हैं।
कुछ मन से, बहुतायत अनमने से।
हमारी भी तैयारी चल रही है–😊
मेरी तीन इच्छाएं हैं जिन्हें पूर्ण होना है–
1. जब भी वह अंतिम सुयोग आए इस शरीर की अस्थियों को श्रीगंगा जी में और श्रीसरयू जी में आधा–आधा विसर्जित किया जाए।
2. अंतिम सुयोग निकट जानकर उपस्थित लोग राम नाम संकीर्तन करें।
3. पुनर्जन्म श्रीसाकेत (अयोध्या जी) में ही हो। यह श्रीसीताराम जी द्वारा ही पूर्ण होगी।
🚩जय जय श्रीसीताराम🪷🙏🏻🚩

-


21 JAN AT 23:10


हे रमाकांत सीतापते भरताग्रज करुणाकरम।
शेष–सूदन महीपते श्रीयुगल चरण नमाम्यहम।।1।।
हे कमल लोचन कमलमुख करकमल पद कंजारूणम।
काम कोटि अनंत छवि नव नील नीरज सुंदरम।।2।।
पटपीत कंध जनेऊ उर निज दास दुःख निकंदनम।
चिबुक श्रेष्ठ उदारु अंग कृपालु अवध विभूषणम।।3।।
आजानुबाहु सारंग धर भवभीर कष्ट विमोचनम।
हे राघवेन्द्र सियापते पिता वचन अनुमोदनम।।4।।
हे संतजन आनंदकंद श्रीभरत उमंग वर्धनम।
प्रभु दीनबंधु दीनानाथ भक्त हृदय वसाम्यहम।।5।।
तव विमल कीर्ति विस्तरित नित अनंतकोटि ब्रम्हांडनम।
मुनि देव मानव दनुज गावत भक्ति सहित निरंतरम।।6।।
दास 'रसिक' अनुरागरत श्रीचरण जन्म जन्मांतरम।
करि देहु कृपा विमल भक्ति नित्य नूतन वर्धनम।।7।।
(²¹/⁰¹/²⁰²⁴ पौष पुत्रदा एकादशी)

-


19 JAN AT 22:43

सिया के राम आए हैं......
बिता पांच सौ वर्षों का वनवास
संग मैया जानकी और
लखनलाला के साथ आए हैं
संग ले अनुज, भरत जी भी
पुनः एक बार आए हैं
अहा... मेरे प्रभु राम आए हैं
दिया था देश निकाला
कभी विधर्मीयों ने मिलकर
सनातनी भक्त आज फिर
प्रभु को ससम्मान लाए हैं
किया है स्थापित निज मंदिर
ध्वजा फिर से फहराई है
कोई न समझा है न समझेगा
भक्तों ने ली अंगड़ाई है
सनातन को कर स्थापित
पुनः सम्मान दिलाया है
देखो आज फिर गर्वित हो
मेरा भगवा 🚩 लहराया है
मनाओ खुशियां जलाओ 🪔दीपमाला
कि आया है समय फिर से त्रेतायुग वाला
आए हैं सजधज ’रसिक’ सरकार फिर से
करो जयकार सब मिलकर
आज एक बार फिर से
कि अवध में आज फिर से राजा राम आए हैं
आज पुनः अपने धाम सिया के राम आए हैं।

-


6 JAN AT 14:33

मेरे राम.....
अजी पधारो मेरे राम आए हैं!
बिताकर दशकों का वनवास
मेरे भगवान आए हैं
करो स्वागत की तैयारी फिर से
भगवान अपने धाम आए हैं
बिताए बरस शत पांच अज्ञातवास में
पधारो, निज साकेत में आज फिर
राम आए हैं
रिक्त था हर मन हर घर–मंदिर अब तक
हुआ है पूर्ण आज हर स्वप्न क्योंकि
मेरे प्रभु श्रीराम आए हैं
दिया बलिदान लाखों भक्तों ने अब तक
मुश्किलों से निकलकर चारों भैया आए हैं
दिया है घर परिवार सबको जिन्होंने
अकेले दिन रात बिताए जो स्वयं तंबू में
ऐसे मेरे आराध्य मेरे भगवान आए हैं
बन रहा आज दिव्य और भव्य निज मंदिर
धरा को पावन करने सिया के राम आए हैं
योगी मोदी भक्तों संतों ने किए हैं तप बहुत
तप का फल देने शबरी के प्रभु राम आए हैं
कर लो स्वागत की तैयारी जनवरी २२ को
‘रसिक’ के प्राणाराध्य हृदयाभिमान
स्वयं श्रीराम आए हैं।🪷🙏🏻🚩

-


31 DEC 2023 AT 15:15

💞नया वर्ष💝
जाते हुए साल का ये दिन आखिरी है
बचे हैं चंद लम्हे ये बात आखिरी है
साथ था तुम्हारा भरपूर जिंदगी थी
गमों के कुछ पलों पर खुशियां भारी थीं
उम्र का वो दौर जिसने जीना सिखाया
जिंदगी का मक़सद फिर से बतलाया
जीने लगा हूं फिर से एहसास जिंदगी का
पा लूंगा हर खुशी है विश्वास बंदगी का
आने को है फिर नया साल ज़िंदगी का
मिलते रहेंगे हम किसी ठौर जिंदगी में
गुलज़ार होंगे पल खिलेंगे पुष्प गुलशन में
देता हूं बधाइयां करो स्वीकार जिंदगी में
मैं भी वही... तुम भी वही ..… आया है
फिर इक नया साल जिंदगी में...।।🎊💗

-


Fetching Rasikacharya Quotes