Practicing yoga
and
Expecting from others.-
there Kanha waiting for all his devotees.
You will find me in kanha's auspice.
-
Last time I
was in love
With someone
after sometime
i felt that it
wasn't love but
false hope of
attraction.-
There's still time to live life,
There's still time to fulfil dreams,
There's still time to fly in the world of love.
-
मेने कब चाहा कि मुझे चांद मिल जाए ,
मेने कब चाहा कि मुझे आसमान मिल जाए,
एक छोटी सी चाह थी बस दिल में ,
अब लगता है वो भी अधूरी रह जाएगी,
मंज़िल पाने की राह अब मुझे नहीं मिल पाएगी,
मेने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा ,
जब मेरी इच्छाएं अधूरी रह जाएगी।
-
पलक झपकते ही दिन ढल गया,
रात का साया हम पर पड़ गया,
कल फिर वही ज़िन्दगी है,
सात अगर मिल जाए तुम्हारा,
तो ये रात कट जाएगी,
वरना कम्बल में बैठे बैठे हमें कहा नींद आएगी,
हो तुम अगर सात तो ,
पलक झपकते ही ये रात कट जाएगी।-