Rashmi Vats  
150 Followers · 75 Following

Joined 27 March 2022


Joined 27 March 2022
23 JUN AT 8:56

पुरुषों को स्त्रियां तब तक भाती हैं,
जब तक कि वो उनकी दासी हैं।

रश्मि वत्स।

-


24 MAY AT 8:02

मन जब शांत होता है तब,
कठिन से कठिन कार्य भी सिद्ध हो जाता है।

रश्मि वत्स।

-


17 MAY AT 18:22

ज़माने भर से मिली थी झूठी हमदर्दियां l
बहुत कुछ था तेरे मेरे दरमियान।
बस तुझसे थी आस मुझे,
पर तुमने भी बना ली मुझसे दूरियां।


रश्मि वत्स।

-


17 MAY AT 18:16

सीने से लगाए बैठे हैं तस्वीर उनकी,
और सरे बाज़ार दर्द की दवा हैं ढूंढते..।

रश्मि वत्स

-


28 MAR AT 21:44

चलो कुछ वक्त अपने साथ भी बिताया जाए ।
इस भागती जिन्दगी में थोड़ा सुकून पाया जाए।
ताउम्र रखा है सभी का ख्याल ,
अब थोड़ा सा खुद के लिए भी जिया जाए ।

रश्मि वत्स।

-


22 MAR AT 20:11

कसमें, वादे, प्यार,वफ़ा,
सब हैं बेफजूल की बातें।
संभल जाओ यारों,
वर्ना रो, रो के गुजारनी पड़ेंगी रातें।

रश्मि वत्स।

-


19 MAR AT 8:04

किसी एक मोड़ पर।
स्वार्थ हित छोड़ कर।
कसकर गले लगा लेना,
बीती बातों को भूलकर।

रश्मि वत्स।

-


20 FEB AT 21:19

बहुत हुनरबाज़ हो तुम ,
एक हुनर मुझे भी सिखा दो।
कैसे भुलाया जाता है किसी को,
ये बात भी बता दो ।

रश्मि वत्स।

-


15 DEC 2024 AT 21:17

सिर्फ़ तुम्हारे कारण ही मुझे,
दर्द की सौगात है मिली ।
ताउम्र ना भुला पाऊं जिसे,
ऐसी बात है मिली....।

रश्मि वत्स।

-


16 NOV 2024 AT 21:36

छोड़ना आसान नही होता,
ना रिश्ता, ना यादें......।

रश्मि वत्स।

-


Fetching Rashmi Vats Quotes