डर जीत गया, उम्मीद हार गई
रात बीत जाएगी,
कल नई किरन आएगी,
ज़िंदगी फिर जीत जाएगी ।
मैं सीख गई,
आगे बढ़ जाऊंगी
कल पर मुस्कुराऊंगी,
और आगे बढ़ जाऊंगी।-
Rashmi Singh
(Rumi)
18 Followers · 1 Following
छैल छबीली नार
Joined 29 June 2019
17 APR 2023 AT 20:09
17 APR 2023 AT 20:06
झूठ कितना झूठ होता है
सच कितना सच होता है ।
झूठ सच के बीच में
हर किसी का अपना
एक सच झूठ होता है ।-
17 APR 2023 AT 20:02
मेरी बेवकूफियां संग शैतानियां
यूं ही बीत जाए तेरी मेरी जिंदगानियां-
12 MAY 2022 AT 19:16
हम ख़राब वक्त ख़राब
क़िस्मत ख़राब
बहुत ग़लत है
ज़िंदगी तेरा ये हिसाब किताब-
12 FEB 2022 AT 16:23
वक्त थोड़ा कठिन है, पर यकीन रखना
सब ठीक होगा
जब अच्छे दिन नहीं टिके
तो बुरे दिन कब तक रुकेंगे
बस हिम्मत रखना , दिल मज़बूत करना
सही गलत में फ़र्क रखना
सच झूठ का सही चयन करना
मुझे यकीन था, यकीन है
तुझ पर, खुद पर, खुदा पर
खुद से सही सवाल करना
अपने व्यवहार में आए बदलाव को परखना
गलतफहमियों के जाल से निकलना
दिल मज़बूत रखना
कल सवेरा होगा, शानदार कल होगा
बस आज यकीन रखना
खुद पर यकीन रखना
खुद से सही सवाल करना— % &-