"बड़ा बनना बाकी है..."
सुना है —
"क्षमा करने वाला बड़ा होता है,"
पर दिल के भीतर कुछ टूट-सा गया है,
शायद इसी लिए,
अब तक बड़ा नहीं बन पा रहे हैं...
हर दिन सोचते हैं —
मिल जाए कोई राह,
जहाँ जख़्म भी मुस्कुरा सकें,
जहाँ बिछड़े रिश्ते फिर से
एक दुआ बन जाएँ।
जानते हैं —
कहीं न कहीं किसी की ख़ुशी
हमारे एक क़दम पर टिकी है,
पर क्या करें,
वही क़दम उठ नहीं पा रहा...
दिल चाहता है —
सब गिले-शिकवे भूल जाएँ,
पर यादों की परछाइयाँ
हर बार रास्ता रोक लेती हैं।
शायद...
अब भी वक़्त बाकी है —
बड़ा बनने का,
ख़ुद से लड़कर
किसी और के लिए
एक बार फिर से
मुस्कुराने का।
-
Rashmi Rawat
(Rashmi♡)
114 Followers 0 Following
In the shadow of light, becoming stronger, karma believer, you gonna find some interest... read more
Joined 9 June 2019
16 MAY AT 3:37
18 MAR AT 18:26
Anyone who doesn't dare jump into the sea, wouldn't be able to cross it.
-