Rashmi Rawat   (Rashmi♡)
114 Followers 0 Following

read more
Joined 9 June 2019


read more
Joined 9 June 2019
16 MAY AT 3:37

"बड़ा बनना बाकी है..."

सुना है —
"क्षमा करने वाला बड़ा होता है,"
पर दिल के भीतर कुछ टूट-सा गया है,
शायद इसी लिए,
अब तक बड़ा नहीं बन पा रहे हैं...

हर दिन सोचते हैं —
मिल जाए कोई राह,
जहाँ जख़्म भी मुस्कुरा सकें,
जहाँ बिछड़े रिश्ते फिर से
एक दुआ बन जाएँ।

जानते हैं —
कहीं न कहीं किसी की ख़ुशी
हमारे एक क़दम पर टिकी है,
पर क्या करें,
वही क़दम उठ नहीं पा रहा...

दिल चाहता है —
सब गिले-शिकवे भूल जाएँ,
पर यादों की परछाइयाँ
हर बार रास्ता रोक लेती हैं।

शायद...
अब भी वक़्त बाकी है —
बड़ा बनने का,
ख़ुद से लड़कर
किसी और के लिए
एक बार फिर से
मुस्कुराने का।

-


5 MAY AT 22:00

Life is an error-making and
an error-correcting process.

-


4 MAY AT 10:38

सोचना ही है तो,
अच्छा ही सोच लो!

-


21 APR AT 14:35

A house with stairs
is a sign of success.

-


20 APR AT 8:52

Review the old and know the new.

-


14 APR AT 21:17

Be a lump unto yourself.
Do not wait for others to
light it for you.

-


18 MAR AT 18:26

Anyone who doesn't dare jump into the sea, wouldn't be able to cross it.

-


15 MAR AT 12:45

कहने का ढ़ंग जरूरी है,
ढ़ंग से कहने के लिए!!

-


7 MAR AT 20:59

जिसकी जैसी दृष्टि,
उसके वैसे दृश्य!

-


6 MAR AT 10:57

You have the place where you have to fly to.

-


Fetching Rashmi Rawat Quotes