रह गए हम गाड़ी और दिखावे को बनाने में लेकिन ज़िन्दगी सिखा रही हमे एहमियत रोटी और मकान की जमाने में
-
https://www.facebook.com/Rashmi014/
Follow my website http://www.dilse... read more
Feeling its warmth under my blanket
Enjoying the reason without a season
-
Start and end of love:
जिस रिश्ते की सूर्यात सुकून से होती है वो ख़तम
अक़्सर बेचेनियो में हुआ करती है।
-
रिश्ता उतना ही बनाओ जितना आप सह सको क्युकी
ज्यादा गहरा रिश्ता अक़्सर तकलीफ़ का सबब बन जाता है-
जब तुम्हे तुम्हारे भाईयों के थूकने और मूतने पे ऐतराज नहीं है ना तो तुम्हे तुम्हारे नाम पूछे जाने पर भी ऐतराज नहीं होना चाहिए
-
बात कुछ ऐसी चली है आग भाइयों ने लगाई और पड़ोसियों से पूछ रहे हमे जला क्यों रहे।
हद है यार😔
थूक और मूत्र फेकने वाले गलत नहीं तो सावधानी लेने वाले गलत कैसे। अपनी हिफाजत का हक तो सभी को है। जब कुछ जाहिल थूक रहे तो हमे उन्हें बहिष्कार करने का पूरा हक है।-
काश मेरे दिल की खबर तेरे दिल तक पहुंचाने का कोई जरिया होता
काश मेरे दिल से होकर तेरे दिल तक पहुंचने का एक दरिया होता-
ना अपनी कमज़ोरी किसी को जाहीर करो ना अपनी ताकत क्युकि कमज़ोरी बताई तो लोग जीने नहीं देंगे और ताक़त बताई तो लोग आगे बढ़ने नहीं देंगे
-
The world is healing, the country is healing but our belief and religion are fading our souls.
-
कुछ लोग जब ग़लत के लिए इतना लड़ सकते है तो हम सही के लिए क्यों नहीं लड़ सकते।
-