Zindagi .....
Iske Matlab sabke liye alag hoga
Mere liye v alag hoga
But ye nai pata tha ki itne ekale honge
Ki koi mere pass na hoga
Itne log h duniya m phir v koi v aapna nai hoga
Zindagi ...-
आप उम्मीद थे मेरे जीने के लिए,
खुश रहने के लिए,हर एक एहसास
के लिए और अब यह उम्मीद
तो रहा ही नहीं मेरे जिंदगी में,
तो फिर बस यही सवाल है खुद से
जिंदगी किस उम्मीद से जीये जा रही हौ?-
I am never going to fail to remember you. I am continually adore you, every bit of yours, the shades of your eyes the mole on left side of ur lips,the way of walking, everything that u have.I am never going to completely get over you.Every evenings all the sorrow and pain returns surging me. I miss you with everything that is in me.
Yet, I m okay.-
सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,
आपके साथ बैठना आपको देखना एक तरफ।-
कुछ अच्छा होने पे जो सबसे पहले याद आते है,
वह जिंदगी का सबसे किमती इंसान होते हैं।
बस वही इंसान आप हो।-
कोई मिल जाए तो बता देना
मैं अपने इंतजार को तन्हाई में बदल लूंगी,
और किसी का तो सवाल ही नहीं बनता।-
किसी के पास बैठ कर उसकी बातें सुनना ,
बिल्कुल वैसे ही है,जैसे किसी को सालों
बाद मिलकर उसको गले लगाया हो।-
कितनी अधू़री मुलाकातें की है आपसे,
उस एक मुकम्मल शाम के लिए ,
कितनी दफा गुज़रे है करिब से आपके ,
इश्क के एक एहसास के लिए ,
हेरत की बात है कि तकदीर में होकर भी,
आप मेरे नहीं थे।
रिश्ते में होकर जैसे कोई रिश्ता ही नहीं था,
यू तो मिलते हैं और भी बेगानो से हम,
मगर उनमें से कोई भी तो इतना अपना नहीं था।-
Happiest Birthdayyy ......I hope u r fine.at least I do pray that u r fine it's been year since we talk properly nd I still remember ur voice in last call .I do miss you ... Take care nd stay blessed always ... जन्म दिन मुबारक हो।
-
हम न दिल की बात दिल में रख लेते हैं
ये सोचकर कि समझ जाएंगे,
प्यार अगर है न please उसको जाहिर कीजीए।-