Rashmi G   (RashmiAnu❤)
286 Followers · 266 Following

😕😕😕
Joined 2 October 2019


😕😕😕
Joined 2 October 2019
29 JAN 2022 AT 16:05

चले गए हो खुश रहना
मगर क्या दोस्ती थी हमारी
ये भी किसी से मत कहना..😕

-


16 JAN 2022 AT 15:03

दो लफ्जो की हमारी कहानी
इक नाम तुम्हारा इक मुहब्बत हमारी

-


14 JAN 2022 AT 14:37

हसरतो का क्या है
कुछ और पाल लेंगे
तुम जिसको चाहो
चाहते रहो..

-


24 NOV 2021 AT 18:01

तुम्हें भूलने का सामर्थ्य नही है मुझमे
न ही पाने का भाग्य लेकर जन्मी हूं मैं.😟

-


21 NOV 2021 AT 14:13

तुमको पाना मेरी ख़्वाहिश नही,
तुम्हें पूरी ज़िन्दगी खुश देखना सफर है मेरा!❤

-


14 NOV 2021 AT 23:00

कुछ कहानियां अधूरी ही लिखी जाती है,
कुछ सपनों का अधेंरे में ही बिखर जाना नियति होती है,
कुछ रास्ते आगे से बन्द होते है,
और कुछ सफर सिर्फ ख्यालों में ही तय किये जाते है...😕

-


11 NOV 2021 AT 13:00

ये मुस्कुराहट भी ना
बड़ी गजब पहेली है..😇

-


6 NOV 2021 AT 20:11

Kbhi nhi bujh skta
Kyuki ise jlane ke liye
Bahut log baithe h..😣

-


16 OCT 2021 AT 18:19

थके तन्हा, गिरे तन्हा
उठे तन्हा, फिर चले तन्हा...

-


16 OCT 2021 AT 11:18

जब तुमने पहली बार
मेरा हाथ थामा था
हां कांप रहे थे
तुम.. 😇

-


Fetching Rashmi G Quotes