बेटा, हाथ पकड़े रहना👨👧♥️
(Read Caption)
-
Let's pour heart into ink ✒
आज तेरी एक और याद मिटा दी,
आज तूझसे थोड़ी और दूरी बढ़ा ली ।
सहज के रखा था
जिन गुलाब के फूलों को इतने समय,
उन्होंने भी कह दिया " अब जाने दो ",
नहीं आएगी उसे याद तुम्हारी ॥-
अगर मैं भूल भी जाऊँ मेरे वादे,
तुम मुझे छोड़ कर नहीं "जाना"।
बस थाम लेना हाथ मेरा,
और मुझे ये पल याद दिलाना ॥
-
बड़े मासूम है वो,
जो अब मिलने नहीं आते ।
दिल टूटा है,
पर आंसू भी नहीं बहाते ।।-
उसका पता है दिल मेरा,
ये दुनिया है इसकी गवाह ।
किसी की नहीं अब और जगह,
मेरा भी पता है दिल तेरा ।।
-
Things happen but
LIFE moves on!!
It will never wait for you to find out
"WHY" !!-
"Because it is wrong!"
"Since when loving someone became wrong??"
"So why we always need to hide it? Why we have to pretend like we don't know each other? I don't know much about love but love means to express not to hide"
-
शुक्र है खुदा का,
हमारे प्यार का कोई हिसाब नहीं ।
वरना मैं जीत कर भी हार जाती ।।
-