Rashid Ali   (Rashid Ali)
24 Followers · 15 Following

Joined 31 October 2017


Joined 31 October 2017
18 HOURS AGO

हसरत ही रहे तो अच्छा है ग़ालिब

चांद हासिल हो जाए तो दाग दिखने लगते हैं...

-


6 MAY AT 19:51

सबकी कहानी एक तरफ है
मेरा किस्सा एक तरफ
एक तरफ सेहराब है सारे
और में प्यासा एक तरफ
मैने अब तक जितने भी लोगों में खुद को बांटा है
बचपन से रखता आया हूं तेरा हिस्सा एक तरफ ...

-


27 APR AT 17:17

It's about who's stand in the rain with you
When they have choice to be dry ....

-


18 APR AT 10:03

किसलिए देखते हो आईना
तुम तो खुद से भी खूबसूरत हो ।

दास्तां खत्म होने वाली है
तुम मेरी आखिरी मुहब्बत हो ।।। John elia.

-


16 APR AT 11:20

ये इश्क ए मुहब्बत की रिवायत भी अजब है
पाना भी नहीं है उसे । खोना भी नहीं है ..

जिस शख़्स के खातिर तेरा ये हाल है मोहसिन
उसे तेरे मर जाने पे रोना भी नहीं है ....

-


12 APR AT 15:33

नास्तिक प्रेम में तो पड़ गया ,

लेकिन उसे मांगेगा किस्से ।।।💥🙆

-


24 DEC 2024 AT 10:05

ढूंढ उजड़े हुए लोगों में वफ़ा के मोती

ये ख़ज़ाने मुमकिन है तुझे खराबो में मिलें ....

-


3 NOV 2024 AT 12:47

शायद ये मेरी आखिरी नाराज़गी होगी इस बार
तुम्हें बार बार समझाने के बजाए
मैंने खुद को समझा लिया है इस बार ..........

-


14 SEP 2024 AT 12:04

जिस शख़्स को देखकर जीते हो खुद उसको बुरा कह देते हो

यार । तुम्हे याद नहीं रहता गुस्से में तुम क्या कह देते हो

-


5 SEP 2024 AT 19:11

दिल ने वफ़ा के नाम पर कारे वफा नहीं किया

खुद को हलाक कर लिया मगर
खुद को फिदा नहीं किया ....

-


Fetching Rashid Ali Quotes