We, the people of India are SUFFERING from the enduring pain and HELPING each other in bad times as we are unable to secure JUSTICE at social, economic and political level and sacrifice our WELL BEING to assure the dignity of the nation. We call it a FAILURE of system and our RESPONSIBILITY as a citizen to be proud of our nation in every worst circumstances.
-
वो घर से बेघर थे...
तपने तन को बेबस थे...
सूनी धन की कमाई थी...
रौनक घर जो लूट आई थी...
कंधा जिम्मेदारी से दबा जी रहा था...
मौला सपनों से ज्यादा मुझमें...
उम्मीदों को बुन रहा था...-
वो जो पास होते हुए भी दूर हो रहे हैं...
वो जो खास होते हुए भी मजबूर हो रहे हैं...
इस सफर में तो हैं... हमसफ़र तो नहीं..!-
इरादे नेक होने चाहिए..
वफ़ादारी हर किसी से रखना भी लाज़मी नहीं..-
Every possibility has a 50-50% chance of being in your favor or not.
The toss you make is the borderline of what happens next and at the finish line maybe you'll have your best or may be not,
but gift yourself with the choices that you make for yourself, and don't let others responsible for your right and wrong.-
चंद घड़ियां मिली हैं मुंतसिर...
तू डूब जा अपने ग़मों में..
या खुद को इससे पार करले...
तुझे पूछेगा कौन तेरे बाद...
तो याद रखेगा कोई... भूल जा रे...
सोच ले अगर ये "कोई" है ही नहीं...
तो चल तू भी अपना "किरदार" निभा ले...-
ये जरूर है कि मेरी बातें तुम्हें मौका नहीं देतीं हैं कुछ बोलने का...
पर मेरी खामोशी को भी तो अक्सर तुम्हारी चुप्पी मात दे जाती है...
ये तो वक्त की भी बात नहीं है.. की कह सकूँ कि आज तेरा है.. कल मेरा होगा...
तुम्हे तो हमारे आने से भी फर्क़ नहीं पड़ा... जाने के बाद कौन कहता है कि उस गुज़रे वक्त का भी एक सवेरा होगा..
-
वक्त गुज़र जाएगा पर यादें वहीं रह जाएंगी...
इंतज़ार रहेगा बस... पर मेरी आवाज़ अब तुम तक नहीं जाएगी...-
I love being in the moment,
where nothing is beyond expectation..
where someone is more than me or more of me...
where my judgement prevails my life...
where happiness is the reality of my dreams...
where pain do survive for the sake of my wishes...
where money is just a medium...
medium of how to exist and live this very moment...
-
इस सफर की मोहताज है जिंदगी...
बरसों पहले जो देखा था वो ख्वाब है जिंदगी...
ज्यादा सोचोगे तो उलझ जाओगे...
ना सोचोगे तो ठहर जाओगे...
इसी उलझने-ठहरने का नाम है जिंदगी...
-