क्या लिखूं मां के लिए
बस इतना ही कहूंगी,
कि आज मां का दिन नहीं
बल्कि मां से ही हमारा हर दिन है।।
Love u maa❤️-
❣️Rashi❣️
(𝑹𝒖𝒉𝒂𝒏𝒊)
913 Followers · 735 Following
Yes I have changed, because it's hard to
forget you with the old me..✌️
forget you with the old me..✌️
Joined 12 August 2021
11 MAY AT 19:58
4 MAY AT 10:50
मैंने कहा था उससे एक सीमा तक सह पाऊंगी
उसे लगा मैं हर बार की तरह फिर से लौट आउंगी।।-
27 APR AT 21:45
अगर तुमने अधूरे मन से मेरा साथ दिया है,
तो मैंने भी पूरे मन से तुम्हे त्याग दिया है।।-
16 APR AT 16:04
वो चांद था मेरा कभी,
जो अब किसी का हो गया ।
जाने कहां किसकी गली
सौहार्द बन के खो गया।।
-
4 APR AT 22:09
आसमान के परे मुकाम मिल जाए,
खुदा को मेरा ये पैगाम मिल जाए,
थक गई है धड़कने अब तो चलते-चलते,
राशि...............
ठहरे सांसे तो शायद आराम मिल जाए।-
28 MAR AT 9:53
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगे आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं आपको
💐🎂Dear dii🎂💐-
23 MAR AT 19:59
कल हम न होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ़ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
ये जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता ले,
न जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।-