❣️Rashi❣️   (𝑹𝒖𝒉𝒂𝒏𝒊)
917 Followers · 490 Following

Alone soul
Joined 12 August 2021


Alone soul
Joined 12 August 2021
27 AUG AT 22:07

आज फिर कोई बिछड़ा हुआ याद आ रहा है
आज फिर कोई इस दिल में शम्मा जला रहा है

ये रात ये तन्हाई का आलम ये मुरझाई सी हसी
आज फिर कोई चुपके से मेरी नींदें चुरा रहा है

गुजरा हुआ जमाना, वो उनका हमारे पास आना
आज फिर कोई हमारे दिल पे दस्तक जमा रहा है

वो गुस्ताखियों का मंजर वो मुआफ़ी की गुहार
आज फिर कोई इस दिल पर हक़ जमा रहा है

आज फिर कोई बिछड़ा हुआ याद आ रहा है।।

-


17 AUG AT 9:50

कुछ लापता थी जिंदगी में जिंदगी के वास्ते
अंजान राहें, चल पड़ी थी किस खुशी के वास्ते
इक था सज़र जिसमें मैं अक्सर छांव लेती थी
फिर याद आया मैं चली थी बस उसी के वास्ते
कुछ लापता थी जिंदगी में........!

-


28 JUL AT 21:16

वक़्त ने कई ज़ख्म भर दिए
यादें भी अब कम खलती हैं
पर किताबों पे धूल जमने से
कहानियां कहां बदलती हैं।।

-


19 JUN AT 1:20

हद तो ये है कि मौत भी तकती है दूर से हमें,
लेकिन उसको इंतजार है मेरी खुदकुशी का।।

-


11 JUN AT 19:24

बेईमानी भी इक रोज़ तेरे इश्क़ ने मुझे सिखाई थी,
तू पहली ऐसी चीज़ थी जो मैंने अपनी मां से छुपाई थी।।

-


10 JUN AT 20:33

बे वजह है मेरी तड़प उनके लिए,
उनका गुरूर मेरी मोहब्बत से कहीं ज्यादा है।।

-


4 JUN AT 20:45

मेरी रूह तक को रूला दिया उस शख्स ने,
जो कभी कहता था के तुम्हे दुःखी देख कर मेरा दिल दुखता है।।

-


31 MAY AT 17:55

जो सोचा था वो हुआ ही नहीं कभी,
और जो हो रहा है, वो कभी सोचा ही नहीं था।।
😊

-


26 MAY AT 22:36

अंतरमन में संघर्ष और दर्द है फिर भी मुस्कुराता हुआ चेहरा है,
यही है जीवन का सबसे श्रेष्ठ अभिनय।

-


16 MAY AT 18:20

Ego is not important in life........
But self respect is most Important in life.

-


Fetching ❣️Rashi❣️ Quotes