❣️Rashi❣️   (𝑹𝒖𝒉𝒂𝒏𝒊)
928 Followers · 728 Following

Alone soul
Joined 12 August 2021


Alone soul
Joined 12 August 2021
19 JUN AT 1:20

हद तो ये है कि मौत भी तकती है दूर से हमें,
लेकिन उसको इंतजार है मेरी खुदकुशी का।।

-


11 JUN AT 19:24

बेईमानी भी इक रोज़ तेरे इश्क़ ने मुझे सिखाई थी,
तू पहली ऐसी चीज़ थी जो मैंने अपनी मां से छुपाई थी।।

-


10 JUN AT 20:33

बे वजह है मेरी तड़प उनके लिए,
उनका गुरूर मेरी मोहब्बत से कहीं ज्यादा है।।

-


4 JUN AT 20:45

मेरी रूह तक को रूला दिया उस शख्स ने,
जो कभी कहता था के तुम्हे दुःखी देख कर मेरा दिल दुखता है।।

-


31 MAY AT 17:55

जो सोचा था वो हुआ ही नहीं कभी,
और जो हो रहा है, वो कभी सोचा ही नहीं था।।
😊

-


26 MAY AT 22:36

अंतरमन में संघर्ष और दर्द है फिर भी मुस्कुराता हुआ चेहरा है,
यही है जीवन का सबसे श्रेष्ठ अभिनय।

-


16 MAY AT 18:20

Ego is not important in life........
But self respect is most Important in life.

-


14 MAY AT 18:54

दिल की बदौलत दिल्लगी कर दिल गंवा बैठे ,
जहां जाना नहीं था अचानक हम वहीं जा बैठे ।
गुल-ए-गुलज़ार थे हम भी कभी अपनी खुदाई में,
मिले हर घाव जबसे अजनबी से दिल लगा बैठे।।
जहां जाना नहीं था अचानक हम वहीं जा बैठे....

-


11 MAY AT 19:58

क्या लिखूं मां के लिए
बस इतना ही कहूंगी,
कि आज मां का दिन नहीं
बल्कि मां से ही हमारा हर दिन है।।

Love u maa❤️

-


6 MAY AT 0:01

ज़माने लग गए इक बात ना समझ आई,
क्यूं खुदगर्ज को ही ये ज़माना पूजता है।

-


Fetching ❣️Rashi❣️ Quotes