Rao Sahab   ("पुनीत यादव"✍️)
58 Followers · 102 Following

read more
Joined 28 April 2020


read more
Joined 28 April 2020
26 FEB 2022 AT 10:05

मोहब्बत अधूरी है चलो इसे पूरा किया जाये..
जो तोफा था तुम्हारा चलो उसे वापिस दिया जाये..
मजबूरियों ने तोड़ा रिश्ता हमारा अब क्या किया जाये.
तुम खुश रखना उसको जिसको दिल तुम्हारा दिया जाए..
नफरत ना करना हमसे चाहे इश्क तुम्हारा हमसे ना पूरा किया जाये..
मोहब्बत अधूरी हे चलो किसी और के साथ पूरा किया जाये...

-


19 FEB 2022 AT 14:56

किसी और की बाहों मे इस कदर सोवोगे तुम...

देखना हमसे बिछड़ उनकी बाहों मे रोवोगे तुम..

-


1 NOV 2021 AT 7:22

अगली सर्दियों मे तुम इतनी सी दुआ करना..
बैठना मेरे पास अपनी जुल्फों से हवा करना...
इतनी मुद्दतों बाद मोहब्बत मुकम्मल हमारी...
इस बात के लिए रब से शुक्रिया तुम अदा करना...

-


31 OCT 2021 AT 7:02

ईन दिनों तेरे करीब रहने का मन कर रहा है
आशिक का गुफ़्तगू करने को दिल मचल रहा है
मजबूरियों ने रोक रखा है तुम्हें जानते है हम मगर..
इस त्योहार पर तुम्हारे बिना एक शख़्स पल पल मर रहा है.

-


27 OCT 2021 AT 14:19

पहन कर मूँदरि तेरी बस उसी को देखता हू
कब करोगे बात हमसे सारा दिन यही सोचता हू.
होते ही समय हमारा मे झट के फोन खोलता हू..
देख कर खाली चैट निराश सा हुआ घूमता हू..

-


3 OCT 2021 AT 13:42

इस हसीन चेहरे के हम दीवाने हो गए.
ये देखे इस कदर हमे हम परवाने हो गए.
एक इबादत हे तेरे साथ जीने की उम्र भर..
मगर मिले हुए एक अर्सा बीत गया देखे तुझे ज़माने हो गए.

-


19 SEP 2021 AT 9:55

मे खुदको शायर लिखता था तू शायरी थी मेरी

मे ज़माने मे आशिक कहलाता था तू आशिकी थी मेरी..

-


8 JUL 2021 AT 13:29

गालियों में था तेरी में कल तक तू ये मत सोचना तुझे छोड़ आया हू..
एक निशानी ली है तुमसे तो दूजी उसी वक़्त मोड़ आया हू..

और क्या लिखू दूर होने का दर्द अब मैं.
मे भी अब किसी इंसान को तड़पता छोड़ आया हू 😭

-


19 JUN 2021 AT 10:03

शायर तो पहेले भी थे मगर अब तूने निखार दिया.
मोहब्बत मेरी बिखर गई थी पर तूने सवार दिया..
मे तो आया था एक शख़्स से वफा करने..
उस शख़्स ने मेरा सारा वहम निकाल दिया..

-


19 JUN 2021 AT 9:50

वो रोयेगा या नहीं हमसे बिछड कर ये तो पता नहीं.
इश्क़ करे या ना करे अब उससे कोई खता नहीं..
यूँही टूट कर चाहा लिया एक शख़्स को.
वो झूठा तो है मगर दिल का बुरा नहीं...

-


Fetching Rao Sahab Quotes