Ranveer Vaishnav   (Ranveer)
61 Followers · 91 Following

मैं शायर नहीं कुछ और हूँ...
Joined 12 March 2019


मैं शायर नहीं कुछ और हूँ...
Joined 12 March 2019
13 MAY 2024 AT 3:18

अपने इश्क़ मे अब वो बात नहीं रही..


तुझमे मै नहीं रहा..
मुझमे तू नहीं रही..

-


13 APR 2024 AT 21:37

ना तुझे दुःख मिले ना गिरे आंखों से आँसू, ये अरमान मेरा...
हँसी रहे सदा चेहरे पे तेरे, खुशियो से भरा घर हो तेरा...
मैं मिलु या ना मिलु, तुम रोना न जान
मैं करूँगा अगले जन्म , फिर से इंतजार तेरा..🌼🌼

-


22 NOV 2023 AT 3:57

शोर मेरे भीतर, पर शांत मैं
शव मेरा समय, पर प्राण मैं
भीड़ चारों ऒर, पर एकांत मैं
न आध न भाग न टुकड़ा कोई
पूरा का पूरा एक प्रान्त मैं..!!

-


20 OCT 2023 AT 23:46

एक बोझ है दिल में जो उतरता जा रहा है..
शुकर है दाता तेरा जो तू मेरा भला करता जा रहा है..!

-


12 JUL 2023 AT 23:58

Rota Hu Mai, Toh Mujhe Chup Karati Hai
Hasta Hu Mai Toh, Woh Bhi Muskurati Hai...

Ab Or Kya Kya Kahu Uske Liye Mai..

Woh Mujh Jaise Shakss Par "Apni Puri Jaan" Lutaati Hai..
🥰🌻❤️

-


6 MAY 2023 AT 23:20

तेरा दिल दुखाने में शामिल मैं जरूर था..
तुझपे मेरा हक़ है,मुझे इस बात का भी गरूर था..
पर तुमने बताया मुझे, वक़्त एक सा नही रहता..
पर क्या करूं, तुझे बेपनाह प्यार करने मे भी मेरा कसूर था..!!
🌻

-


13 FEB 2023 AT 1:07

एक जिंदगी है जो...जी नहीं जा रही
एक मौत है जो... आ नहीं पा रही

-


5 FEB 2023 AT 2:19

Ye Tumne Kya Kaam Kar Diya..
Apne Ishq Ka Kitna Bura Haal Kar diya..
Jinke Liye Hai Ishq Kuch Ghanto Ki Baaji..
Unhi Badnaam Logo Mai Tumne Mujhe Badnaam Kar diya..!!

-


1 FEB 2023 AT 23:14

जहां से तू ना दिखे ,
बता ऐसा जहान कहाँ है..
तेरे अलावा सुकून हो किसी और के पास,
बता ऐसा इंसान कहाँ है..!!

-


26 MAY 2022 AT 22:54

जो छोड़ कर जाने की बात करते हैं,
दरअसल वो आपको छोड़ कर जा चुके हैं

-


Fetching Ranveer Vaishnav Quotes