Ranu Agrawal  
939 Followers · 37 Following

read more
Joined 1 March 2019


read more
Joined 1 March 2019
28 MAR AT 7:54

दिया शीश दान जिसने, बर्बरीक उनका नाम।
कहलाये वो खाटू श्याम, पाये ये कृष्ण से वरदान.

|| जय श्री श्याम ||

-


27 MAR AT 7:40

जितनी बार तुझे देखू सांवरे , अलग रूप में नज़र आता है, कोई तुझे खाटू वाला श्याम, कोई तुझे तीन बाण धारी बुलाता है

|| जय श्री श्याम ||

-


26 MAR AT 22:01

जो है हारे का सहारा, जग का पालन हारा,
ऐसे श्याम को नमन करता जग सारा।
|| जय श्री श्याम ||

-


20 SEP 2021 AT 19:53

जिसे पा नही सकते अक्सर क्यों उससे प्यार हो जाता है
समझा था जिसे अपना क्यों दर्द वो दे जाता है
टूट कर संभलने की कोशिश थी फिर एक बार
फिर क्यों तू मेरी हर कोशिश नाकाम कर जाता है

-


19 SEP 2021 AT 21:27

जब हाथो में हाथ था
वो एहसास कुछ ख़ास था
आंखों ही आंखों में बात था
शाम का वो साथ था
किनारा वो नदी का था
सब कुछ बड़ा शांत था
भूल गए तुम सब कुछ
आज भी मुझे सब याद था

-


19 SEP 2021 AT 21:18

खामोश लफ्ज़
दिल है ख़ास
इतना ही है
प्यार का एहसास

-


19 SEP 2021 AT 21:13

लिखना चाहती नही तेरे बारे में
फिर भी तेरा खयाल आ जाता है
जब भी भूलना चाहा तुझे
दिल में लाखो सवाल आ जाता है
गुजरती हू जब भी वो पुरानी राहों से
तेरे साथ बीता वो लम्हा बस याद आ जाता है

-


19 SEP 2021 AT 21:06

अकेले छोड़ जाते है वो रिश्ते भी
जिसने उम्र भर साथ चलने का वादा किया था
वक्त नहीं थोड़ा सा भी पास उनके
जिसे वक्त से भी ज्यादा मैंने वक्त दिया था

-


12 SEP 2021 AT 19:14

मोहब्बत की है तुमसे , बेफिक्र रहो
नाराजगी हो सकती है , पर नफ़रत कभी नहीं

-


28 MAY 2021 AT 21:47

संभलने की कोशिश में टूट कर बिखर गए
ऐ जिंदगी ! तुझे समझने में काफी वक्त गुजर गए

-


Fetching Ranu Agrawal Quotes