न हुआ था ,न हुआ हैं न होगा तेरे जैसा
तू शान-ए-हिंद था,है और रहेगा हमेशा-
ऐ ज़िन्दगी! तू भी मेरा कितना ध्यान रखती है
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
... read more
Happy new year 2023
⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐
धन्यवाद उन पलों का,
जिनमें ज़िन्दगी मुस्कुराई
उन लम्हों का,
जिन्होने मन मे उम्मीद जगाई
और उन प्रियजनों का
जिन्होने निस्वार्थ साथ दिया
और हर सास के लिये शुक्रिया
परमात्मा का.....
कि ज़िन्दगी है ..तो उम्मीद कायम है
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आप सभी खुश रहें, स्वस्थ रहें
नववर्ष की मंगल शुभकामनायें-
इनकार कर सकता है
कुदरत के असीम प्रेम को
प्रकृति की असीम सुंदरता को
रंग बिरंगे पुष्पों की अद्भुत सुगंध को
जो रंग-भेद, धर्म -ज़ात से परे
सबको समान सुख, आनंद और महक देते हैं
जिनको देख सिर्फ सुख और आनंद महसूस होता है
क्यों नहीं हम भी ऐसे ही बन सकते
कि हमें देख बस आनंद महसूस हो
और कुछ नहीं।-
प्रकृति में कभी भी कुछ भी हमेशा नहीं रहता
चाहे वो वक्त हो , इंसान हो, परिस्थिति हो कुछ और....
महाविद्वान बीरबल ने भी कहा था,"ये वक्त भी गुज़र जाएगा।"
तो धैर्य रखिए और प्रतीक्षा कीजिए। जल्द ही सब ठीक होगा।
-
उलझनें ज़िंदगी की मैं खुद सुलझा लेती हूं
राह के पत्थर को भी खुद ही हटा देती हूं-