Ranjna Parmar  
375 Followers · 108 Following

read more
Joined 26 March 2020


read more
Joined 26 March 2020
7 APR AT 22:49

रातें जाग रहीं हैं
दिन सुस्त पड़े हैं
कौन आया होगा ?
ये चौखट पर किसके जूते पड़े हैं ?

सर्दी तो कुछ दिन पहले
बिन बताए चली गई
अब कौन रहने आया है?
जिसके चर्चे छाए बड़े हैं

चुभती कड़ी धूप
और तपती हवाएं
ये किसके साथी हैं ?
जो हमें परेशान करने पर अड़े हैं

रातें जाग रहीं हैं
दिन सुस्त पड़े हैं
कौन आया होगा ?
ये चौखट पर किसके जूते पड़े हैं ?


-


16 JAN AT 11:27

बीते वक्त को याद करना पड़ता है
पुरानी बातों का हिसाब रखना पड़ता है

लोग वक्त वक्त पर यहां चेहरे बदलते है
उनका असली चेहरा ज़हन में रखना पड़ता है

रंग बदलना इनकी आदत होती है
इनके हर एक रंग को ध्यान में रखना पड़ता है

साथी बनकर ये अकेला छोड़ जाते हैं
राहों में इनसे बचकर चलना पड़ता है

बीते वक्त को याद करना पड़ता है
पुरानी बातों का हिसाब रखना पड़ता है



-


7 SEP 2024 AT 14:53

Companion of Life

Sometimes I wonder if I will find such a companion, who will be able to take care of my tender heart ❤️ along with his family 🌎 and sees 👀 only me, understand me and loves me.

No matter who is in front of him, only I remains in his heart ❤️ and only he remains in my heart ❤️

He should become such a person in my life who will fully support me in fullfilling my dreams and maintaining our relationship...

By connecting with whom our sorrows are halved and happiness is double.


I want a life partner like this with whom the journey of life becames easier...🛤️

~Arti Saini

-


20 FEB 2024 AT 14:56

जो खुद को वक्त देना हो
वक्त कम रहता है
आजकल खुशियां ज़रा-सी
ज़्यादा गम रहता है

ज़िन्दगी की दौड़ में
सब भागे फिर रहे हैं
थकान बेहद
आराम कम रहता है

यहां न कोई तेरा
यहां न कोई मेरा
मगर सब अपने हैं
बस यही भ्रम रहता है





-


6 DEC 2023 AT 18:01

आसमान हरा भरा
बंजर ज़मीन है

ये ख़ामोशी का मंज़र
क्यों इतना हसीन हैं

वक्त गुज़रा तो
रिश्ते भी गुज़र गए

मैं और तुम में
अब ‘हम’ ही नहीं है

आसमान हरा भरा
और बंजर ज़मीन है..!

-


2 AUG 2020 AT 10:40

बचपन की नादानी में
दिन भर की शैतानी में
वो दोस्त जो बेहद अच्छे थे
वो दोस्त जो दिल के सच्चे थे 🤗

कुछ भले मिले कुछ नेक मिले
सब दोस्त एक-से-एक मिले
कुछ दूर हुए कुछ पास रहे
जो दिल में मेरे ख़ास रहे 💖

जो पास हैं दिल के सच्चे हैं
जो दूर हैं वो भी अच्छे हैं
वो दोस्त जो बेहद अच्छे हैं
वो दोस्त जो दिल के सच्चे हैं 🤗



-


18 NOV 2021 AT 19:49

मेरा नाम बस..तेरे नाम
मैं तेरी राधा तू मेरा शाम
✿◕‿◕✿


-


28 OCT 2021 AT 15:17

खुद से किनारा कर लिया
इश्क़ से इश्क़ मैंने
दोबारा कर लिया

नासमझी को इशारा कर लिया
अपने हर ग़म को मैंने
तेरा सहारा कर लिया

हर भूल को गवारा कर लिया
जितना इश्क़ बचा था दिल में
बस तुमसे ही सारा कर लिया

मुलाक़ातों से किनारा कर लिया
तेरी यादों से ही मैंने
देख गुज़ारा कर लिया 😙



-


3 OCT 2021 AT 19:06

सफ़र मुक जान्दे ने
दिल दे चा नी मुकदे

अपणे छुट जान्दे ने
अपणेयां दे रा नी छुटदे

रिश्ते टुट जान्दे ने
जुड़े होए एहसास नी टुटदे
⊙﹏⊙

-


25 SEP 2021 AT 19:26

मौत हूं मैं..

किसी के लिए खुशी,
तो किसी के लिए हंसी हूं मैं

हर घड़ी डराऊं तुम्हें,
तेरे गले की फांसी हूं मैं

किसी के लिए गम,
तो किसी के लिए उदासी हूं मैं

तेरी तलाश में भटकती,
तेरी सांसों की प्यासी हूं मैं

मौत हूं मैं..😈

-


Fetching Ranjna Parmar Quotes