Ranjit Singh   (Ranjit Singh 8884)
16 Followers · 17 Following

read more
Joined 26 April 2019


read more
Joined 26 April 2019
30 APR AT 21:22

नारायण कहते हैं - त्याग दो ….!
महादेव ने कहा हैं - त्याग दो ….!
भगवान रामचंद्र ने समझाया हैं - त्याग दो ….!
भगवान कृष्ण के उपदेश हैं - त्याग दो….!
जीवन के कटु अनुभवो ने सिखाया हैं - त्याग दो ….!


इसलिए मैंने त्याग दिया…. त्याग दिया आशा रखना, प्रतीक्षा करना, नाराजगी जाहिर करना, मनुहार करना, लड़ना, रूठना, मनाना और हाँ प्रेम में उम्मीद करना भी त्याग दिया मैंने ….!

एक दिन ये संसार भी तो त्यागना ही होगा ….!!!!

-


29 APR AT 10:20

बेटियों का घर तोड़ने में अक्सर माँ का हाथ होता हैं अगर वो अपनी बेटियों की गलत आदतों को शय देने की जगह सख्ती से सुधारना शुरू कर दे
तो कई परिवार टूटने से बच जाएँगे

-


21 APR AT 18:48

शादी के बाद लड़की नये घर में आती हैं जहाँ का रहन सहन उसके मायके से अलग होता हैं, उसे चाहिए कि वो वक्त दे सभी को और चीजो को समझे की क्या कैसे होता हैं,

और मायके वालों को भी समझना चाहिए कि जीवन के एक नये पहल में वो बेटी को समझाईश दे ना की उसके उतावलेपन में साथ…!

बेटी का घर बनाने में मदद करे तोड़ने में नहीं ।

-


13 JAN AT 9:17

मिली हुई परिस्थिति पर आश्रित रहकर कार्य तो कोई भी कर लेता हैं इसमें कोई सक्षमता नहीं,

जो कम सम्भावनाओ में अधिक से अधिक यांत्रिकी एवं स्वबुद्धि प्रयोग कर निर्णायक उपलब्धता समय से पहले हासिल कर पाये, काबिलियत उसकी श्रेष्ठ कहलाती हैं ।

-


4 JAN AT 0:22

कसम रब की मेरे साजना,
हम तुझे अपना दिल न देते,

जो दिल देते तुम अपना,
तो तुम्हें खुदसे जुदा न होने देते,

जो तेरी जगह कोई होता,
परदेसी मेरा दिल तोड़ने वाला,

क़सम दिल में बसी धड़कन की,
जीतेजी उसे सरेआम बीच से चिर देते…!

-


3 DEC 2023 AT 18:44

छत्तीसगढ़ चुनाव में कांग्रेस की परिस्थिति :-

कल नेतागण बेचैन इतने थे कि,
उनसे सुकून से सोया नहीं गया,
आज परिणाम आने के बाद चुप्पी ऐसी की,
बेबस होकर रोया भी नहीं गया !

-


10 OCT 2023 AT 2:19


किसी के अधूरी तलबगारे इश्क से,

यहाँ रांझा तड़पता रह गया माशूक़ के दीदार को,
और हीर ने शहज़ादा चुन रुखसत ले ली बहारों से !

-


5 OCT 2023 AT 8:34

अच्छा हुआ कि हम धरती मईया की गोद में गिरे

किसी के प्यार में गिरते तो बदनामी ज्यादा होती

-


10 AUG 2023 AT 1:15

अगर तेरे जाने के
बाद जीना आसान
होता,
क़सम मोहब्बत की
तुझे याद करना भी
गुनाह समझते

-


6 AUG 2023 AT 10:07

Corporate जगत में मित्रता दिखती नहीं पर होती हैं बस देखने का नजरिया बदलकर समझिए

हर ग्रुप में एक शीर्ष मित्र होता है, जो हर तरह से मार्गदर्शन देता है, आपदा को अवसर में बदलने का तरीका बताता हैं , विपरीत परिस्थितियों में सारे ग्रुप को समझाता है प्लान बनाता है ताकि पूरा मित्र समूह एकत्रित रहे ।
वो होता है बॉस

कुछ मित्र होते हैं जो आड़ीतिरछी परिस्थितियों का सामना करने के लिये बचे मित्रों के साथ कई तरह के सवालो प्रयासों की जुगत लगाये बैठे होते हैं उनके जवाब तैयार रखते है ताकि कभी कोई साथी कही किसी परिस्थिति में अटक न जाये कभी किसी को समस्या हो तो उस समस्या से निकलने का हल हों उनके पास I
ये होते हैं बैकएंड सहकर्मी जो बैठते तो ऑफिस में हैं किंतु नजर सबकी मदद के लिए होती हैं

कुछ विपरीत परिस्थितियों में कंधे से कंधा मिलाकर कहे कि परेशान न हो बुरा वक्त कट जायेगा हम है ना साथ मिलके ये काम कर लेंगे और फिर बिना क्रेडिट लिए साइड में खड़े होकर हमारी तरक्की पर ताली भी बजायेंगे और पार्टी के नाम पर जेब खाली भी करायेंगे |
ये होते है फील्ड पर काम करने वाले हमारे साथी सहकर्मी जिनकी दोस्ती में एक कप चाय भी अमृत के प्याले जैसी हैं

मित्र दिवस की शुभकामनाएँ

-


Fetching Ranjit Singh Quotes