हे भगवन्
अब कोई और रंग रास आता नहीं है
आपकी कृपा पाने की अभिलाषा है मन में,
अब कोई और आसा नहीं है।।
-
किन्तु यदि छोड़ दिया जाए,
तो इससे बेहतर जिंदगी में ओर कोई इलाज नहीं होता।।
-
मन की सुन्दरता स्थाई और अमिट है,
जबकि तन की सुन्दरता दिखावे की सुन्दरता है,
जो बहुत अधिक समय तक अपने अस्तित्व को बनाए रखने में सक्षम नहीं रहती,
किन्तु यह वर्तमान समय की विडंबना ही है,
की आज दिखावे की ओर लोगों का आकर्षण अधिक मालूम पड़ता है।।-
अपने इश्क में डुबाया तुमने,
यूं तो खाली न थे हम,
अब और व्यस्त बनाया तुमने।।-
जो भूखा है उसे मांगने पर भी नहीं मिलता,
और जिसको चाहिए ही नहीं ,
जो भरी थाली को ठुकराकर,
उसका अपमान करते हैं।
उनके पीछे-पीछे लोग छप्पन भोग लिए फिरते हैं।।
-
त्याग देना ही बेहतर है,
कुछ ऐसी आदतों को,
जो आपके विरुद्ध हो जायें।।
-
अपनों के लिए जिंदगी में,
बहुत कुछ सहना होता है।।
कभी हंसना भी होता है,
तो कभी रोना भी होता है।।
अंततः मिल जुल कर रहना होता है।।-
अब रही कहां,
चेहरे की खुशी भी कहीं चली सी गई,
उम्मीद है कि वापिस आ जाएगी,
हर मुश्किलों से जीतकर,
फिर मुझसे मिल जाएगी।।-