तुम रोशनी नए दौर की,
चख स्वाद धूप का जी लेती हो ..
मैं उम्दा उजाला उस जमाने का मेरे खर्च से जेबे जलती है..!!-
जिसने दिल की बात लागे वाक्य सी , उसने बात बताया नी करदे,
जिसने दुख के आंसू ,पाणी दिखे ,
उस आगे दुख सुणाया नी करदे ,
आज कदर भूल के दुनिया, पिसे के पीछे भाग रही ,
जिस दरवाजे प ना हो कदर , वो दरवाजे खटखटाया नी करदे..!!-
अपने पापों का घड़ा दूसरों के सिर पर फोड़ देते हैं
पल-पल संजोये हुए ख्वाबों को इक पल मे तोड़ देते हैं
अजीब लोग हैं इस दुनिया मे
बात पकड़ कर रखते हैं रिश्ते छोड़ देते हैं-
मरते होंगे तेरी खूबियों पर लोग हजार दफ़ा..
कोई मुझसा, तेरी खामियों पर मरे तो चले जाना..!!-
समय बदलेगा, साल बदलेंगे..
कुछ नही बदलेगा,
तो वो हैं..
मैं और मेरे दोस्त 😊-
तू पढ़ने मे होनहार,
मैं बुजुर्गों की राय सा हूँ..
तू Date की Coffee सी है,
मैं महफ़िल की Chai सा हूँ..!!-
कलम छीन लो जिंदगी की,
जिंदगी दर्द ना लिख पाएगी..
हर पल हंसती रहो तुम,
जिंदगी यूँही कट जाएगी..!!-
हो सके तो जिंदगी को,
जहर बना कर जिओ..
अगर हलवा बना कर जीओगे,
तो लोग खाने को आयेंगे..!!-
कितने दिलों को तोड़ती है
कम्बख्त February..
यूंही नहीं किसी ने इसके दिन घटाए हैं..!!-