करते तो दोनो ही थे ।।
हम कोशिश , वो साज़िश...-
जीवन के इस सफ़र में
हम उसी दिन बड़े हो जाते हैं
जिस दिन अपने आँसू
स्वयं पोंछकर खड़े हो जाते हैं !!!-
तुझे छूना अगर जुर्म हैं तो मेरी सजा तैयार रखो;
मेरे दिल की जिद हैं आज तुम्हें गले लगाने की..!!-
सूर्य उपासना और
लोक आस्था के महापर्व
छठ पूजा
की हार्दिक शुभकामनाएं...-
जिसकी क़िस्मत में लिखा हो रोना...
वो मुस्कुरा भी दे तो आँसू निकल ही जाते हैं..-
इजाज़त हो तो
हम भी
एक वहम पाल लेते हैं...
❤️
तुम भी याद करते हो
मुझे...इसको हकीकत मान लेते हैं...-
वक्त वक्त की बात हैं...
साहब !!
नहीं तो जो इंसान
बिना बात किये एक पल भी नहीं रह सकता था
वो आज देखना तक पसंद नहीं करता...!!-
जो लोग मन में उतरते हैं
उन्हें संभाल कर रखिये,
और
जो मन से उतरते हैं
उनसे संभल कर रहिये…:)-
इस उड़ान की दौड़ में मुश्किलें तो आयेंगीहि...
गर डर गए इस मुश्किल से तो उलझनें आयेंगीहि...-