Ranjeet Chandravanshi  
0 Followers · 3 Following

Joined 22 December 2019


Joined 22 December 2019
10 NOV 2021 AT 23:31

दुनिया कहती है जिसका 'उदय' होता है उसका 'अस्त' होना तय है लेकिन "छठ पर्व" सिखाती है कि जिसका 'अस्त' होता है उसका 'उदय' तय है इसलिए छठ पूजा में पहले हम डूबते सूर्य की पूजा करते हैं फिर उगते सूर्य की।

आस्था का महापर्व छठ पूजा की हार्दिकशुभकामनाएं!!

-


11 OCT 2021 AT 2:28

जब दुनिया ने मन भर कर फालतू बोल लिया
तब धोनी ने चौका मारकर धागा खोल दिया ❤️

पिछले साल आईपीएल से बाहर होने वाली पहली टीम तुम्हारी थी और इस साल फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम तुम्हारी है। आखिर बिहार के बेटे हो , हार का बदला भी सूद समेत लेते हो ।

10 साल में सब बदल गया , नहीं बदला तो हमारा बाहुबली महेंद्र सिंह धोनी.......! इसी को भौकाल बोलते हैं ।

जियो मेरे शेर... अभी और कूटना है ।

-


21 AUG 2021 AT 10:39

हमेशा खुश रहा करे
ये सोच कर कि दुनिया में
हम से भी ज़्यादा परेशान
और लोग भी हैं....!!!!!

-


10 JUN 2021 AT 22:27

"ज़िंदगी" तो सबके पास है,
पर हर कोई ज़िंदा थोड़ी हैं....!!

-


2 JUN 2021 AT 12:04

जब ठिकाना ही तुम हो,

तो खुशियां दुनिया में और कहां ढूंढे..!
❤️

#मेरी_जान

-


6 MAY 2021 AT 15:15

ध्यान रखना अपना..❤
कितना मीठा शब्द है ना ये
आज कल सब जगह
यही सुनाई दे रहा है
फोन, मैसेज, बातें
सब यही कह रहे हैं
ध्यान रखना अपना...
आप जरूरी हो हमारे लिए
हमारी जिंदगी के लिए
इसलिए
ध्यान रखें अपना
व अपनों का...🙏

-


28 APR 2021 AT 16:27

शहर बसा के गाँव ढूंढते हो

हाथ में कुल्हाड़ी लेकर छाव ढूंढते हो।

-


20 APR 2021 AT 21:30

अजीब वक़्त है ये,
किसी के सपने ले गया,
किसी के अपने ले गया।

-


29 MAR 2021 AT 16:21

उनके नाम का गुलाल, हवा में उड़ाया हमने..!!
दूर से भी मोहब्बत के रिश्ते को, निभाया हमने....!!!!

-


8 MAR 2021 AT 8:07

एक तेरे बगैर ही ना गुजरेगी यह जिंदगी मेरी

बता मैं क्या करूं

सारे जमाने की खुशी लेकर

-


Fetching Ranjeet Chandravanshi Quotes