दुनिया कहती है जिसका 'उदय' होता है उसका 'अस्त' होना तय है लेकिन "छठ पर्व" सिखाती है कि जिसका 'अस्त' होता है उसका 'उदय' तय है इसलिए छठ पूजा में पहले हम डूबते सूर्य की पूजा करते हैं फिर उगते सूर्य की।
आस्था का महापर्व छठ पूजा की हार्दिकशुभकामनाएं!!-
जब दुनिया ने मन भर कर फालतू बोल लिया
तब धोनी ने चौका मारकर धागा खोल दिया ❤️
पिछले साल आईपीएल से बाहर होने वाली पहली टीम तुम्हारी थी और इस साल फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम तुम्हारी है। आखिर बिहार के बेटे हो , हार का बदला भी सूद समेत लेते हो ।
10 साल में सब बदल गया , नहीं बदला तो हमारा बाहुबली महेंद्र सिंह धोनी.......! इसी को भौकाल बोलते हैं ।
जियो मेरे शेर... अभी और कूटना है ।-
हमेशा खुश रहा करे
ये सोच कर कि दुनिया में
हम से भी ज़्यादा परेशान
और लोग भी हैं....!!!!!-
ध्यान रखना अपना..❤
कितना मीठा शब्द है ना ये
आज कल सब जगह
यही सुनाई दे रहा है
फोन, मैसेज, बातें
सब यही कह रहे हैं
ध्यान रखना अपना...
आप जरूरी हो हमारे लिए
हमारी जिंदगी के लिए
इसलिए
ध्यान रखें अपना
व अपनों का...🙏-
शहर बसा के गाँव ढूंढते हो
हाथ में कुल्हाड़ी लेकर छाव ढूंढते हो।
-
अजीब वक़्त है ये,
किसी के सपने ले गया,
किसी के अपने ले गया।-
उनके नाम का गुलाल, हवा में उड़ाया हमने..!!
दूर से भी मोहब्बत के रिश्ते को, निभाया हमने....!!!!
-
एक तेरे बगैर ही ना गुजरेगी यह जिंदगी मेरी
बता मैं क्या करूं
सारे जमाने की खुशी लेकर-