कहते तो सब हैं पर करता कौन हैं?
मर जाएं ख़्वाब तो हँसता कौन हैं?
नजरिया सही हो तो सब सही होतें हैं,
वरना दूसरों को अच्छा कहता कौन हैं?
-
Ranjeet
(रंजीत वर्मा)
553 Followers · 30 Following
तन्हा सा आदमी हूँ,कभी फुर्सत से ज़िन्दगी जीना हो तो जी लेना, लोगों पर विश्वास नहीं करना...... read more
Joined 6 October 2018
6 JUN 2023 AT 10:50
10 MAY 2023 AT 21:05
इश्क़ के महाभारत में,
तुम्हारे कानों में झुमका,
किसी ब्रह्मास्त्र से कम नहीं हैं,
-
16 MAR 2023 AT 22:01
14 SEP 2021 AT 10:28
एक सुहागन का सब कुछ उसकी बिंदी है,
मैं हिंदीभाषी हूँ मेरा सब कुछ मेरी हिंदी है।
-
5 SEP 2021 AT 21:49
तुम तो मेरे से भी पहले से लिखती हो,
कभी मेरी बारे में क्यूँ नहीं लिखती हो ,-