Ranjana Mali✍   (Ranjana Mali✍️)
30 Followers · 7 Following

Joined 1 July 2019


Joined 1 July 2019
4 JUN 2024 AT 15:38

कुछ तलब जिंदगी में ऐसी होती है,
जो पूरी भी नहीं हो सकती,
और जेहन से निकाली भी नहीं जा सकती।

-


4 JUN 2024 AT 7:05

कैसे कोई खास सा बन जाता है,
रखते है दिमाग में लेकिन कैसे दिल में बस जाता है,
ये तो सिर्फ आपका व्यवहार ही होता है,
वरना इस भाग दौड़ की जिंदगी में कौन किसको पूछता है।

-


3 JUN 2024 AT 20:48

रिश्तों से एक बात हमेशा सीखी है मैंने,
की खून के रिश्तों पर, दिल के रिश्ते हमेशा भारी ही हुए है।

-


3 JUN 2024 AT 19:08

इश्क नाज़ुक होता है, बेशक बेइंतहा होता है
सिर्फ विश्वास पर ही टिका होता है,
और हर किसी से , और हर कभी नहीं होता है।

-


3 JUN 2024 AT 18:58

ऊपरवाले से मैंने बस थोड़ी सी खुशी मांगी थी
उसने मुझे जीवन भर की खुशी का उपहार दिया
मांगी तो मेने कोई मूल्यवान चीज़ नहीं थी
फिर भी उसने मुझे बदले में अमोल सी चीज़ देदी
कैसे शुक्रिया करू मैं ऊपरवाले का
जिसने मेरा मोल जानते हुए मुझे अनमोल सा तोहफा दे दिया।

-


24 APR 2024 AT 7:46

मैं तुम्हारी काबिलियत बनना चाहती हूं
तुम्हारी किस्मत नहीं
क्यूंकि किस्मत कभी कभी साथ देती है
और काबिलियत हर पल।

-


23 APR 2024 AT 15:05

मेरे नाराज़ होने से किसे फर्क पड़ता है,
जिसे फर्क पड़ता, वो कभी नाराज़ ही नहीं होने देता।

-


20 APR 2024 AT 20:03

तुझे पा सकूं ऐसी मेरी किस्मत कहां?
तुझे किसी और का होने दूं ऐसी मेरी फितरत कहां?
जो तुझे सिगरेट की तलब है ना 8 साल से
बस उसी सिगरेट का कश हूं मैं आज से।

-


20 APR 2024 AT 18:28

तेरे नाम से मोहित हूं,
तेरे प्यार से मोहित हूं,
तेरे वक्त से मोहित हूं,
तेरी एक एक चीज़ से मोहित हूं,
अब तू ही बता दे कि तेरी ऐसी कौनसी अदा है,
जिससे मैं मोहित नहीं हूं?

-


20 APR 2024 AT 18:24

लिख दूं मेरे नसीब की सारी खुशियां तेरे नाम भी अगर
मेरे बस में होता ।

-


Fetching Ranjana Mali✍ Quotes