Pyar vo kar gai , nishani uski kuch yu de gai
Vakt mera le gai , nishani m mujhe yaade uski de gai
Vo kehti thi mujhe tumse beinteha ishq hai
Ishq ke naam par vo dil se khel kar chali gai .
-
बुराई पर निबंध तो सब लिख सकते हैं,
लेकिन अच्छाई पर शब्द किसी को नहीं मिलते हैं।
-
Giving your precious time to the one is worthit,
But
Excepecting the same time from that one is worthless.-
Jindagi tere naam krdi mene,
Tu sirf mera hai, ek baar to sabit krde.-
कुछ तलब जिंदगी में ऐसी होती है,
जो पूरी भी नहीं हो सकती,
और जेहन से निकाली भी नहीं जा सकती।-
कैसे कोई खास सा बन जाता है,
रखते है दिमाग में लेकिन कैसे दिल में बस जाता है,
ये तो सिर्फ आपका व्यवहार ही होता है,
वरना इस भाग दौड़ की जिंदगी में कौन किसको पूछता है।
-
रिश्तों से एक बात हमेशा सीखी है मैंने,
की खून के रिश्तों पर, दिल के रिश्ते हमेशा भारी ही हुए है।-
इश्क नाज़ुक होता है, बेशक बेइंतहा होता है
सिर्फ विश्वास पर ही टिका होता है,
और हर किसी से , और हर कभी नहीं होता है।
-
ऊपरवाले से मैंने बस थोड़ी सी खुशी मांगी थी
उसने मुझे जीवन भर की खुशी का उपहार दिया
मांगी तो मेने कोई मूल्यवान चीज़ नहीं थी
फिर भी उसने मुझे बदले में अमोल सी चीज़ देदी
कैसे शुक्रिया करू मैं ऊपरवाले का
जिसने मेरा मोल जानते हुए मुझे अनमोल सा तोहफा दे दिया।-