कुछ तलब जिंदगी में ऐसी होती है,
जो पूरी भी नहीं हो सकती,
और जेहन से निकाली भी नहीं जा सकती।-
कैसे कोई खास सा बन जाता है,
रखते है दिमाग में लेकिन कैसे दिल में बस जाता है,
ये तो सिर्फ आपका व्यवहार ही होता है,
वरना इस भाग दौड़ की जिंदगी में कौन किसको पूछता है।
-
रिश्तों से एक बात हमेशा सीखी है मैंने,
की खून के रिश्तों पर, दिल के रिश्ते हमेशा भारी ही हुए है।-
इश्क नाज़ुक होता है, बेशक बेइंतहा होता है
सिर्फ विश्वास पर ही टिका होता है,
और हर किसी से , और हर कभी नहीं होता है।
-
ऊपरवाले से मैंने बस थोड़ी सी खुशी मांगी थी
उसने मुझे जीवन भर की खुशी का उपहार दिया
मांगी तो मेने कोई मूल्यवान चीज़ नहीं थी
फिर भी उसने मुझे बदले में अमोल सी चीज़ देदी
कैसे शुक्रिया करू मैं ऊपरवाले का
जिसने मेरा मोल जानते हुए मुझे अनमोल सा तोहफा दे दिया।-
मैं तुम्हारी काबिलियत बनना चाहती हूं
तुम्हारी किस्मत नहीं
क्यूंकि किस्मत कभी कभी साथ देती है
और काबिलियत हर पल।-
मेरे नाराज़ होने से किसे फर्क पड़ता है,
जिसे फर्क पड़ता, वो कभी नाराज़ ही नहीं होने देता।-
तुझे पा सकूं ऐसी मेरी किस्मत कहां?
तुझे किसी और का होने दूं ऐसी मेरी फितरत कहां?
जो तुझे सिगरेट की तलब है ना 8 साल से
बस उसी सिगरेट का कश हूं मैं आज से।-
तेरे नाम से मोहित हूं,
तेरे प्यार से मोहित हूं,
तेरे वक्त से मोहित हूं,
तेरी एक एक चीज़ से मोहित हूं,
अब तू ही बता दे कि तेरी ऐसी कौनसी अदा है,
जिससे मैं मोहित नहीं हूं?-
लिख दूं मेरे नसीब की सारी खुशियां तेरे नाम भी अगर
मेरे बस में होता ।-