आज भी सबसे ज्यादा मुश्किल होती है मुझे
किसी भी सड़क को पार करने में
जब के उम्र मेरा अब तो
निकल गया इंतज़ार करने में
हर उस पल दिल मे मेरे
सवाल ये उठता है
जब कदम सरक पार करते वक़्त
लड़खड़ा उठता है
क्या है वजह यूँ लड़खड़ाने की
कोई ख़ौफ़ है दिल मे या है ये
आदत बचपन के जमाने की।-
Ranjana Jha
(Dr. Ranjana Jha)
2.2k Followers · 46 Following
PHD in Sociology. Talker in AIR.
Joined 5 December 2019
28 JUN 2022 AT 12:18
28 JUN 2022 AT 9:43
और फिर फ़िज़ा में खो जाता हूँ
खुशबू बन शामिल हो के मैं
तेरे करीब से गुजरता हूँ।-
26 JUN 2022 AT 10:21
किसी ने लिख भेजा था
मजमून सारे थे जाने पहचाने
बस उसने नाम अपना न लिखा था।-
24 JUN 2022 AT 16:16
I will believe then in realy there are
More than one person in this world
Who are similar.-
24 JUN 2022 AT 13:39
बिछड़ना तुझसे मेरा एक मजबूरी था सनम
सीने पे रख के पत्थर तुझसे यूँ दूर चले आए थे हम।-
24 JUN 2022 AT 9:04
इश्क़ करना शौक गर है आपके दिल का
फिर क्यों फिक्र है आपको किस्मत के टूटने का।-