तुम मुझमें यूं बाकि रहना
ज्यूं रहता है प्रेम के 'प' में
आधा 'र' बाकि.
टूटे सपनों में रहती है
फिर जुड़ने की आस बाकि.
अंतिम वक्त में रहती है
किसी अपने से बात बाकि.
उधारी के बाद रहती है
जेब पर ब्याज बाकि.
मुस्कुराते हुए रहती है,
दिल में चुभी फाँस बाकि.
बारिश के बाद रहती है
धरती की प्यास बाकि.
तितली के दिल में रहती है
ऊँचे आसमान से बात बाकि.
पत्थर के सीने में रहती है
संगतराश की छाप बाकि.
कमीज़ पर टूटे बटन की रहती है
याद बाकि.
सुनो,
तुम मेरे सफेद बालों की चमक में
बाकि रहना.
मेरी हथेली के उम्रदराज़ तिल में
बाकि रहना.
मेरी झुर्रिदार चेहरे के
हर आढ़े-तिरछे मोड़ में बाकि रहना.
और मैं न भी रहूं तो
घर की चौखट की उस नींव में बाकि रहना,
जहां एक दिन मेरा हाथ थामे खड़े थे तुम
नई गृहस्थी में प्रवेश के इंतजार में ....
-
Happiness will return,
There is some noise of sorrow now
Just be careful friends
This is a period of examination,💖-
देश भक्तो के पास परिवार के लिए थोड़ा वक़्त की कमी होती ही है
पर जब पिताजी छह माह के बाद घर आए तो घर मै खुशी की लहर होती है
दो महीने के वो दिन भी वो बैठते कहा है
उनका कर्मयोगी मन, कर्म से ही उनको आराम जचता हैं
उस काम के बाद की थकान और पिताजी का मुख देख कर बेटी सोचती है
और सोचते ही सोचते उसके कोमल हाथ पिताजी के माथे पर फेर लेती है
अहो में भाग्यशाली हूं जो दामन पिता का पाया
पालते पोषते एक दिन बिदाई का भी आया
दूर हूं पर पिताजी आपकी परी हूं मै
कोई माने या ना माने आपकी लाडली हूं मै-
Failure comes when we are doing something and it symbolise that we are trying.
-
Those who do not control the mind
For him, his mind starts acting like an enemy-
Both anger and Strom are equal.
Only after being calm, it is known how
Much damage has been done.
So always keep smiling 😊-
There is no sudden rise of any...
The sun also rises slowly.....and rises up..!
Patience and penance that has...
The same can publish the world...!
Happy person in life is that ...
Who Evaluate themselves..sad people are the only once Evaluate others
Have a nice day
Best regards with such wishes ❣️-
For true happiness, Every person must have knowledge of their own abilities
-
THERE IS HOPE HAVE GONE TO OFFICE FOR THE WHOLE MONTHS
THEN SALARY WILL ALSO COME ...TO FULL-
दया है,करुणा है, क्षमा भाव से सराबोर है जो
इस जग में सब उसके बाद देखा .... और कोई नहीं मां है वो.......
अनगिनत नखरो के बाद भी उसका ना रूठना
और मेरा रूठ जाना और उसका मनाना
ऐसा दुलार जिसके पास है कोई और नहीं मां है वो........
असफलता के बाद आशा की किरण जगाती है जो
और सफलता के बाद उत्साह की लहर बहाती है जो
कोई और नहीं मां है वो.........
निस दिन प्रयत्न का राग सुनाती है जो
जैसे-जैसे ईट से मकान बनता है वैसे ही प्रयत्न से मुकाम मिलता है ऐसे उदाहरणों से समझाती है जो
कोई और नहीं मां है वो......
जिसके पास है पुकारने को यह अनमोल शब्द
जग में कहां है ऐसा कोई और अनुबंध
यकीन मानिए कोई और नहीं बहुत भाग्यशाली है वो........
लाख गलतियों के बाद भी गले लगाती है जो
हमारा बुरा भला बोलने पर भी सब भूल जाती है जो
कोई और नहीं मां है वो...........
तमाम उम्र हमारे लिए अपने जीवन का परित्याग करती है जो
सफल हम हो जाएं इस आशा के साथ जीती है जो
कोई और नहीं मां है वो..........-