अब कैसे इसे संभाले
रोज रोज वही है किट किट कैसे उसको टाले
ना जाने ये कैसा है तमाशा
जीवन से ना कोई अब है हमे आशा
फिर वही मुश्किल-
कभी कम या कभी ज्यादा होता है
थमता नही कभी ये सफर
मेहनत का ये सिलसिला चलता रहता है
रहता है जारी ये सफर
हमारी मेहनतों का सिला-
मुझे क्या कमी है
अंधेरी रातों में भी रोशनी है
ना जमाने का डर है मुझे
ना अपनी ही फिकर है
क्योंकि तेरा साथ ही मेरी बंदगी है-
घूम रहा हु यहा वहा
शांति तो अभी भी मिली नहीं
यारो में जाऊ कहा
शायद मेरी तलाश गलत है
शांति की खोज अपने अंदर ही करे
यही अब मेरा मत है
शांति की तलाश में-
हम क्या बात कहे
सर्दी हो या गर्मी
या कोई त्योहार
वो ड्यूटी पर तैनात रहे
जितनी भी तारीफ करे शायद कम होगी
ये है असली हीरो इनसे सीमा सुरक्षित होगी
इनका हमेशा सत्कार करे
जहा भी ये मिले उनको आभार प्रकट करे-
तिल गुड़ का त्योहार
पतंग उड़ाते परिवार
आपके जीवन में हो मिठास
ये दिन आप सबके लिए हो खास
Happy makar sankranti-
आपके सेहत के लिए जरूरी है आपके अच्छे विचार आपका अच्छा व्यवहार और अच्छे काम जो आपको सेहतमंद रखते है ।
-