Ranjana  
34 Followers · 14 Following

read more
Joined 13 June 2019


read more
Joined 13 June 2019
5 HOURS AGO

करवटें ले रहा है ज़िन्दगी तु इस कदर
न चैन इस तरफ न चैन उस तरफ....

-


6 HOURS AGO

जो कल और कल में उलझा रहता है
वो आज सुकुन से जी नहीं पाता है....

-


24 APR AT 11:48

खेल में जीत हार
एक आदमी के लिए जीने मरने जैसा प्रश्न होजाता है
फिर पहलगांव कांड स्टेटस में लगाने जैसा क्यों बन कर रह जाता है
इक हुंकार हो इक चीत्कार हो
हर आदमी की बस एक यही गुहार हो
नहीं चलेगी अब उनकी मनमानी
देनी होगी उनको भी कुर्बानी......

-


23 APR AT 15:33

अपने देश मे नही जब सुरक्षित हम
बस इसी बात का है सबसे बड़ा ग़म
एक दूसरे पे कीचड़ उछालने में लगे है सब
फिर आम आदमी की सुधि ये लेंगे कब
समस्या की ओर नहीं ध्यान किसी का
बस सहानुभूति प्रकट करना काम इन्हीं का


-


7 APR AT 20:51

आज में हमने अपने कल को देखा है
वहीं अंदाज वहीं पल को देखा है.....

-


18 MAR AT 22:31

तेरी यादों में रहूं
ख्वाहिश है मेरी
तेरी बातों हो मेरा भी हो जिक्र कभी
ये गुजारिश है मेरी
कभी मेरे जाने का हो तुमको भी ग़म
मुझे याद करके तेरी आंखें भी हो नम
बस इतनी सी सिफारिश है मेरी....


-


22 FEB AT 21:35

जो पास है वहीं खास है
बाकी सब बकवास है.....

-


28 OCT 2024 AT 12:30

दुखी होने की वजह बहुत सारे है
पर खुश होने की वजह बस हम खुद ही है

-


18 SEP 2024 AT 19:44

कुछ पाने की चाह
और कुछ खोने का डर
अजीब कशमकश से गुजर रहा है ये ज़िन्दगी का सफर


-


25 JUL 2024 AT 23:27

अजीब कशमकश मे गुजर रही है जिन्दगी
आखें है बन्द और जाग रहे है हम

-


Fetching Ranjana Quotes