करवटें ले रहा है ज़िन्दगी तु इस कदर
न चैन इस तरफ न चैन उस तरफ....-
Ranjana
34 Followers · 14 Following
Facebook-https://www.facebook.com/dilkibaateinranjana/
read more
read more
Joined 13 June 2019
24 APR AT 11:48
खेल में जीत हार
एक आदमी के लिए जीने मरने जैसा प्रश्न होजाता है
फिर पहलगांव कांड स्टेटस में लगाने जैसा क्यों बन कर रह जाता है
इक हुंकार हो इक चीत्कार हो
हर आदमी की बस एक यही गुहार हो
नहीं चलेगी अब उनकी मनमानी
देनी होगी उनको भी कुर्बानी......
-
23 APR AT 15:33
अपने देश मे नही जब सुरक्षित हम
बस इसी बात का है सबसे बड़ा ग़म
एक दूसरे पे कीचड़ उछालने में लगे है सब
फिर आम आदमी की सुधि ये लेंगे कब
समस्या की ओर नहीं ध्यान किसी का
बस सहानुभूति प्रकट करना काम इन्हीं का
-
18 MAR AT 22:31
तेरी यादों में रहूं
ख्वाहिश है मेरी
तेरी बातों हो मेरा भी हो जिक्र कभी
ये गुजारिश है मेरी
कभी मेरे जाने का हो तुमको भी ग़म
मुझे याद करके तेरी आंखें भी हो नम
बस इतनी सी सिफारिश है मेरी....
-
18 SEP 2024 AT 19:44
कुछ पाने की चाह
और कुछ खोने का डर
अजीब कशमकश से गुजर रहा है ये ज़िन्दगी का सफर
-