Ranjana  
34 Followers · 14 Following

read more
Joined 13 June 2019


read more
Joined 13 June 2019
19 JUL AT 10:49

ज़िन्दगी गुजार जाती है ज़िन्दगी बनाने में
एक पल भी नहीं लगता है उसे मिटाने में
एक पल जीने के लिए तरसते है लोग
एक पल में जाने क्यों खुद को मिटा देते है लोग
माना ज़िन्दगी किसी को मुकम्मल नही मिलती
किसी को जमीं को किसी को आसमां नहीं मिलती....

-


16 JUL AT 10:55

साथ रहना और साथ होना अलग बात होती है
आंखों से जो दिखता है हमेशा सही नही होती है
मुस्कुरा के लोग दर्द छुपा लेते हैं
किससे कहें इसलिए तन्हाई में ही अश्क बहा
लेते हैं....

-


14 JUL AT 11:03

प्यार और दर्द शब्दों में बयां कहां हो पाता है
ये तो दिल की बातें हैं यारों बस दिल ही जानता है
दिल जब महसूस करता है जाने क्यों आंखे आंसू बहाता है ....

-


10 JUL AT 13:05

जीवन के अंतिम समय तक बस एक व्यक्ति आपका साथ निभाता है जो आपको आईने में दिखता है
इसलिए उसको खुश रखिए
उससे बातें कीजिए
उसकी पसंद जानिए,उसके साथ वक्त बिताइए.....
उसको स्वस्थ रखिए...

-


10 JUL AT 8:59

हर किसी को जीवन बदलने के लिए समय मिलता हैं
पर समय बदलने के लिए दूसरा जीवन नहीं मिलता

-


9 JUL AT 18:57

पैसों में बहुत ताकत है यार
पैसा हो तो रिश्तों की भरमार है
वरना कौन यहां किसको पूछता मेरे यार है...

-


4 JUL AT 19:06

रिश्तों में दूरियां आने का दो मुख्य कारण है
एक हमारी जीभ और दूसरा पैसा
राधे राधे, 🙏

-


4 JUL AT 19:02

ज़िन्दगी में हम कितने सही और ग़लत है
बस दो ही लोग जानते हैं
एक परमात्मा और दूसरी हमारी अंतरात्मा
राधे राधे 🙏

-


4 JUL AT 18:24

मरने के लिए भी यारों जीना पड़ता है
कभी हंसना तो कभी रोना पड़ता है
है मंजिल सबकी एक पर रास्ता है जुदा
जाने कौन किस रास्ते से मंजिल पाएगा
बस जानता है वो खुदा.....

-


30 JUN AT 14:35

Acceptance सभी समस्याओं का हल
Expectations सभी समस्याओं का कारण....

-


Fetching Ranjana Quotes