ज़िन्दगी गुजार जाती है ज़िन्दगी बनाने में
एक पल भी नहीं लगता है उसे मिटाने में
एक पल जीने के लिए तरसते है लोग
एक पल में जाने क्यों खुद को मिटा देते है लोग
माना ज़िन्दगी किसी को मुकम्मल नही मिलती
किसी को जमीं को किसी को आसमां नहीं मिलती....-
read more
साथ रहना और साथ होना अलग बात होती है
आंखों से जो दिखता है हमेशा सही नही होती है
मुस्कुरा के लोग दर्द छुपा लेते हैं
किससे कहें इसलिए तन्हाई में ही अश्क बहा
लेते हैं....
-
प्यार और दर्द शब्दों में बयां कहां हो पाता है
ये तो दिल की बातें हैं यारों बस दिल ही जानता है
दिल जब महसूस करता है जाने क्यों आंखे आंसू बहाता है ....
-
जीवन के अंतिम समय तक बस एक व्यक्ति आपका साथ निभाता है जो आपको आईने में दिखता है
इसलिए उसको खुश रखिए
उससे बातें कीजिए
उसकी पसंद जानिए,उसके साथ वक्त बिताइए.....
उसको स्वस्थ रखिए...-
हर किसी को जीवन बदलने के लिए समय मिलता हैं
पर समय बदलने के लिए दूसरा जीवन नहीं मिलता
-
पैसों में बहुत ताकत है यार
पैसा हो तो रिश्तों की भरमार है
वरना कौन यहां किसको पूछता मेरे यार है...-
रिश्तों में दूरियां आने का दो मुख्य कारण है
एक हमारी जीभ और दूसरा पैसा
राधे राधे, 🙏-
ज़िन्दगी में हम कितने सही और ग़लत है
बस दो ही लोग जानते हैं
एक परमात्मा और दूसरी हमारी अंतरात्मा
राधे राधे 🙏-
मरने के लिए भी यारों जीना पड़ता है
कभी हंसना तो कभी रोना पड़ता है
है मंजिल सबकी एक पर रास्ता है जुदा
जाने कौन किस रास्ते से मंजिल पाएगा
बस जानता है वो खुदा.....-