Ranjan Srivastava   (✍रंजन श्रीवस्तव ❣(®√S))
528 Followers · 547 Following

🔱🔱 हर हर महादेव 🔱🔱❤❣
Joined 25 June 2019


🔱🔱 हर हर महादेव 🔱🔱❤❣
Joined 25 June 2019
20 JUN 2021 AT 22:52

सफ़र लम्बा हैं कोई साथी चाहिये,
जो ज़िन्दगी भर हाथ थाम कर चले ऐसा कोई हमराही चाहिये।

-


27 APR 2021 AT 23:34

मिटा दिया उन तस्वीरो को,
जिन्हें देख कर ज़ख्म नया हुआ करते थे।

भुला दिया उन लोगों को,
जो अपने होने का ढोंग रचा करते थे।

-


24 APR 2021 AT 21:54

एक बार खो चुका हूँ तुझको,
लेकिन फिर भी तुझे पाने की ख्वाहिश,

तुझसे दूर जरूर हूंँ लेकिन,
तेरे इंतज़ार में ज़िन्दगी गुजारने की ख्वाहिश है।

-


23 APR 2021 AT 22:53

लौट आऊ अब यह मुम्कीम तो नहीं,
लेकिन तुझसे दूर जाना मेरे बस में नहीं ।।

-


28 NOV 2020 AT 10:26

ख्वाबों में कोई उतर रहा था,
ज़िंदगी का सफर हसते हुए गुजर रहा था।

तलाश थी उनके लौट आने की,
लेकिन न जाने उन्हें तो कुछ और ही मंजूर था ।

-


31 OCT 2020 AT 14:55

कभी ऐसा भी दिन आऐगा,
मेरी मोहब्ब्बत मुझे तन्हा छोड़ जायेगा।

-


29 OCT 2020 AT 14:11

,
तेरी तलाश में।
लेकिन तुझे पाये हम,
अपने दिल की धड़कन की आवाज़ में।
❤💓💓🧡💓❤💖

-


29 OCT 2020 AT 12:42

तेरे प्यार में खुद को खोते गये हम,
इस ज़माने से दूर होते गये हम।

जिनको छोड़ा था मैंने तेरे लिए,
वो आज अपने और तुम पराये हो गये ।
❤❤💔💔❤❤

-


19 OCT 2020 AT 10:47

Difficult




Brings happiness.

-


14 SEP 2020 AT 23:04

तेरे नाम के साथ मैं अपना नाम जोड़ लूँ,
तेरे प्यार में ख़ुद को खो दूँँ।

तेरी मुस्कान के ख़ातिर,
सारी हदों को पर कर दूँँ।

-


Fetching Ranjan Srivastava Quotes