गुस्सा, नाराजगी, परेशानी
सब गायब हो जाती हैं,
बस उसके साथ 5 minute बिताने से।।
-
गुस्सा, नाराजगी, परेशानी
सब गायब हो जाती हैं,
बस उसके साथ 5 minute बिताने से।।
-
अगर उनसे राधा–कृष्ण सा प्रेम हैं,
तो शिव–पार्वती जैसी तपस्या भी करनी होगी,
तभी राम सीता जैसी जोड़ी बनेगी।-
One fine morning He says:
मै तेरा खयाल रखूंगा,
तुझे कुआं में नही कूदने दूंगा,
तुझसे भी तेरी सुरक्षा करूंगा,
तुझे हमेशा प्यार करूंगा, और प्यार में कभी झूठ नहीं बोलूंगा,
बोलूंगा छोटा मोटा ,🤓 , but ऐसा नहीं जो बेयमानी हो जाए
She asks: पक्का??
Then he says: Kar देना मेरे नाम का गलियों में शुमार, अगर ये नहीं हुआ तो।
मम्मी कसम, जायेगी तो तू ही छोड़ के जायेगी।
Then he realises it was his dream 🥹 which will definitely turn out in reality. Nevertheless, today's holi, so he just wants to say this:
तमन्ना तुम्हे सिर्फ रंग लगाने की nhi है,
तमन्ना तुम्हारे रंग में रंग जाने की है।।
Happy होली LOVE 😘
-
I know you are capable of handling everything,
But sometimes its okay to ask for help,
And i want to be that first person of yours...-
सुनो ना,
अब थक गया हूं,
सबके सामने normal रहते रहते,
अंदर चाहे विचारो का सैलाब उमड़ रहा हो,
फिर भी सबसे हसके बात करते करते,
अब थक गया हूं।
हारा नहीं हुं, बस थोड़ा थक गया हूं।
नौकरी, परिवार, दोस्त सबको संभालते संभालते थक गया हुं,
बस तुम्हारे साथ कुछ सुकून के पल चाहता हूं,
कल ना हो पाए तो परसों चाहता हूं,
उसके बाद फिर तुम मुझसे बात ना करना,
चाहे कुछ दिनों तक फिर मुझे याद मत करना,
अपनी चाहत का इजहार मत करना।
लेकिन बस अब थोड़ा pause ⏸️ lete है,
फिर से एक दिन के लिए सब भूलते हैं
सुनो ना,
अब थक गया हूं,।-
उनसे बाते तो खूब करनी है,
शायद अब हक नही,
उनसे मुलाकातें भी खूब सारी करनी है
शायद अब हक नहीं ।
उनका दिन कैसा गया, उनके मन की सारी बाते,
जो वो किसी से नहीं कहती,
वो सब मुझे सुननी है,
पर शायद अब हक नही ।
मुझे उनके दिन का आखिरी ख्याल,
और सुबह का पहला विचार बनना है
पर शायद अब हक नहीं।
-