Ranjan Kumar   (@ Ranjan Kumar)
92 Followers · 6 Following

read more
Joined 4 March 2017


read more
Joined 4 March 2017
28 APR AT 11:01

मैं तो ठीक ही था
सब भला चंगा भी था,
उसने बातों का क्रम
शुरू करने के लिए
दिल पर मेरे
मरमरी हाथ रख के अपने,
मुस्कराती आंखों से
कुछ ऐसे तबीयत का
हाल पूछा मेरा
कि...इस दिले नादान को
फिर बीमार कर दिया..
इश्क में अपने उसने
उसी पल ही
गिरफ्तार कर लिया..!

-


25 APR AT 12:22

उनके जो भी करीबी हों उनको बोलो भाई कि मंगल सूत्र सिंदूर, गृहस्थी तीन तलाक जैसे कठिन शब्द वाले प्रश्नों से खुद को दूर रखें,ये एंटायर पॉलिटिकल साइंस से अलग विषय है जो उन्होंने नहीं पढ़ा है इसलिए इन शब्दों से परहेज करें,वरना फिर कई सवाल उठने लगेंगे तो फिर कहेंगे कि व्यक्तिगत जीवन पर हमले हो रहे हैं ..

-


14 APR AT 13:17

अबकी बार वो ईरान इजरायल युद्ध रोक के लोगों को निकाल के लाकर कैमरा पर लाइव दिखाएंगे पापा..नहीं तो कोई यकीन ही नहीं करता

-


14 APR AT 13:05

सुनो ना,अबकी बार वो ईरान इजरायल युद्ध रोक के लोगों को निकाल के लाकर कैमरा पर लाइव दिखाएंगे..चुनाव में फिर मौका मिल गया...

-


26 MAR AT 12:33

सुनो जाना,
दिल,धड़कन और रूह भी
सब का सब ही जब रंगा है
एक तुम्हारे ही रंग में...
फिर भला क्या करते,
ये तुरन्त छूट जाने वाले
होली के रंग भला
तेरे गालों पर मल के ..
❤️🌹❤️🌹❤️🌹
#प्रेम #love

-


25 MAR AT 8:15

उम्मीद मत छोड़ो,जब लगने लगता है कि अब कुछ नहीं बचा,तब चमत्कार होता है!

-


25 MAR AT 8:06

रंगोत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं..
प्रकृति की सारी शुभता आपकी शुभता की अनुगामी हों

-


23 MAR AT 8:03

भारत के गौरवशाली इतिहास की जब जब चर्चा होगी इतिहास में तब ये भी लिखा जाएगा कि भारत के इतिहास में सिर्फ एक अनपढ़ राजा को छोड़कर और जितने भी राजा हुए थे वे सारे के सारे राजा खूब पढ़े लिखे थे...!
😀😀😀
#बुरा_न_मानो_होली_है

-


23 MAR AT 7:53

हिरण्यकशिपु राक्षस कुल में उत्पन्न एक राजा था,लेकिन उसमें एक अच्छाई ये भी थी कि उसने कभी अपने प्रतिद्वंद्वी इंद्र या अन्य राजाओं के खिलाफ सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कभी नहीं किया था...
#बुरा_न_मानो_होली_है

-


23 MAR AT 7:46

रावण बहुत बड़ा पापी था पर उसमें भी एक अच्छाई ये थी कि उसने रावण केयर फंड कभी नहीं बनाया था ...और दूसरी अच्छाई ये थी कि उसने इलेक्टोरल बॉन्ड से किसी से डोनेशन लेकर वह कोई सरकारी ठेका किसी को नहीं देता था...
#बुरा_न_मानो_होली_है

-


Fetching Ranjan Kumar Quotes